उत्तराखंड के चकराता टाइगर फॉल से अचानक पेड और पत्थर गिरने से दो लोगों की हुई दर्दनाशक मौत,,,,,,
देहरादून: टाइगर फाल चकराता में वर्तमान समय में बड़ी संख्या में बाहर से पर्यटक आ रहे हैं और टाइगर फॉल में नहाने जाते हैं स्थानीय लोगों के अनुसार टाइगर फॉल के पास एक पेड़ गिरने के कारण झरने में पत्थर गिर रहे थे और जिस कारण सुजोऊ गांव निवासी 50 वर्षीय श्री गीताराम और दिल्ली निवासी अल्का जी की मौके पर ही मौत हो गई।
जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से चकराता अस्पताल लाया गया।
टाइगर फॉल में यह पहली घटना है जब झरने के पास किसी व्यक्ति की मौत हुई हो इस घटना से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर हैं। चकराता क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों में भी इस घटना के कारण दहशत का माहौल है।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,