उत्तराखंड के जंगल, पहाड़ और नदियों का दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे, सहारनपुर से आरंभ हो जाएगा प्रकृति का सुन्दर नजारा,,,,,

देहरादून: दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे सहारनपुर क्षेत्र में कुदरत की खूबसूरती से होकर गुजरता है। 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मार्ग जंगल, पहाड़ और नदियों के शानदार नज़ारे पेश करता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली से देहरादून की दूरी घटाकर ढाई घंटे करेगा और फरवरी 2026 में इसके उद्घाटन की संभावना है।
एक्सप्रेसवे को दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से बनाया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस है, बल्कि यहां कुदरत की खूबसूरती भी देखने को मिलती है. इस एक्सप्रेसवे पर एक ऐसा शानदार एलिवेटेड मार्ग बनाया गया है, जहां से गुजरते समय प्राकृतिक नजारे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा।

आज की इस रिपोर्ट में हम आपको इसी हाईवे पर मौजूद कुदरत के खूबसूरत नजारों से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
बिंदल नदी के ऊपर बना है दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
210 किलोमीटर लंबा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर पहाड़ों और जंगलों के बीच से गुजरता हुआ देहरादून तक पहुंचेगा। जैसे ही दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे सहारनपुर क्षेत्र में प्रवेश करता है, सहारनपुर-उत्तराखंड बॉर्डर से एक करीब 12 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड मार्ग शुरू हो जाता है। यह एलिवेटेड मार्ग मुख्य रूप से रिस्पना और बिंदल नदी (जिन्हें स्थानीय भाषा में ‘राव’ भी कहा जाता है) के ऊपर बनाया गया है।

जंगल, पहाड़ और नीचे बहती नदियां आएंगी नजर
यह मार्ग एक्सप्रेसवे की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। जब आप इस एलिवेटेड रोड से देहरादून की ओर यात्रा करते हैं, तो चारों तरफ हरियाली से घिरे जंगल, पहाड़ों की खूबसूरत सीनरी और नीचे बहती नदियां नजर आती हैं। यही वजह है कि लोग इस मार्ग पर सफर के दौरान रुककर सेल्फी और फोटो लेना नहीं भूलते।

दिल्ली-बागपत के बीच हो चुका है सफल ट्रायल
आपको बता दें कि वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया था। इस परियोजना को तीन वर्षों में पूरा किया जाना था, लेकिन निर्माण कार्य में हुई देरी के कारण इसे अभी तक पूरी तरह वाहनों के लिए नहीं खोला जा सका है। हालांकि, दिल्ली से बागपत तक एक्सप्रेसवे का सफल ट्रायल हो चुका है। सहारनपुर क्षेत्र में लगभग 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष 5 प्रतिशत कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
12,000 करोड़, 5 टोल प्लाजा और…
संभावना जताई जा रही है कि फरवरी 2026 में पीएम मोदी द्वारा इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे पर वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगे, जिससे दिल्ली से देहरादून का सफर महज ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा करने में करीब 12,000 करोड़ रुपए की लागत आई है। एक्सप्रेसवे को चार हिस्सों में बनाया जा रहा है और दिल्ली से देहरादून तक कुल पांच टोल प्लाजा बनाए गए हैं।

More Stories
उत्तराखंड क्रिकेट में सख्ती BCCI स्तर का आचार संहिता अब घरेलू मैचों में भी लागू, आईए जानते हैं इसमें क्या हैं कड़े प्रावधान,,,,,
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने शराब की कीमतों में बढ़ोतरी पर लगाई रोक, उत्तराखंड आबकारी नीति नियमावली में अभी नहीं होगा संशोधन,,,,,
उत्तराखंड में भाजपा के दो विधायकों के बीच हुआ ‘हरे पुल’ पर विवाद, निर्माण कार्य रुकवाने से मचा बवाल,,,,