उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग निवासी रियर एडमिरल ओमप्रकाश सिंह राणा को भारत सरकार में मिली बड़ी जिम्मेदारी,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के लोगों का देश विदेश में खूब डंका बज रहा बात फिर किसी भी क्षेत्र की हो सेना की हो राजनीति की, उद्योग-जगत, वैज्ञानिक,या दुनिया के सेवन स्टार फाइव स्टार के होटलों के शेफों की आज की तारीख में हर कहीं पर उत्तराखंडी आगे है,अब बात करते हैं केन्द्र में मोदी सरकार में भी उत्तराखंड के की नगीने शामिल हैं चाहिए बात करें देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत की या फिर रक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कि इसके अलावा I AS मंगेश घिल्डियाल समेत कई लोग भारत सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

इसी कड़ी में भारत सरकार ने उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिला पिल्लू गांव निवासी रियर एडमिरल ओम प्रकाश सिंह राणा (सेवानिवृत्त) को भारत सरकार में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से गठित्त विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति सदस्य के रूप में नामित किया गया है। यह समिति देश की आधारभूत संरचना और विकास परियोजनाओं के पर्यावरणीय प्रभाव का मूल्यांकन कर इस काम में अहम भूमिका निभाएगी उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव से और स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर से किया। 1981 में उन्होंने नौ-सेना में कमीशन प्राप्त किया।

More Stories
उत्तराखंड पंतनगर में वृहद कृषक सम्मेलन का शुभारंभ, “किसानों का सशक्तिकरण ही राष्ट्र का सशक्तिकरण”- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड UKPSC अपडेट, सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा-2025 की विज्ञप्ति जारी,,,,,,
उत्तराखंड में परिवार समेत 20 दिन से लापता देहरादून के बिल्डर का नहीं मिला कोई सुराग, हापुड़ से निकलने के बाद हरिद्वार में मिली थी आखिरी लोकेशन,,,,