July 7, 2025

उत्तराखंड केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा में गहमा-गहमी, पूर्व विधायक के दत्तक पुत्र ने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष से भेट कर यूपी चुनाव में पेश की दावेदारी,,,,,

उत्तराखंड केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा में गहमा-गहमी, पूर्व विधायक के दत्तक पुत्र ने सीएम व प्रदेश अध्यक्ष से भेट कर यूपी चुनाव में पेश की दावेदारी,,,,,

देहरादून- केदारनाथ विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा में टिकट के दावेदारों ने अपने-अपने लिए मोर्चेबंदी तेज कर दी है। इस बीच, पूर्व विधायक के कथित दत्तक पुत्र जयदीप बर्तवाल की भी टिकट के दावेदारों में एंट्री हो गई है।

बताया गया कि जयदीप ने मुख्यमंत्री धामी व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र भट्ट से भेंट कर अपनी दावेदारी पेश की है। गौरतलब है कि आगामी 20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा सीट पर मतदान होने जा रहा है। ऐसे में भाजपा में तमाम दावेदारों ने टिकट के लिए जोर लगाया हुआ है और सभी अपने अपने समीकरण के लिहाज से टिकट की जुगत में लगे हैं।

हालांकि भाजपा ने केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के नामों का पैनल केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया है। पैनल में पूर्व विधायक आशा नौटियाल, कुलदीप रावत, कर्नल अजय कोठियाल और पूर्व विधायक स्वर्गीय शैला रानी रावत की बेटी ऐश्वर्या रावत समेत कुछ और नाम शामिल हैं।

You may have missed

Share