उत्तराखंड चारधाम यात्रा को बेहतर बनाने के लिये ऋषिकेश को 13 सेक्टर में बांटा जाएगा – एसएसपी देहरादून

देहरादून: चारधाम को बेहतर बनाने के लिये 13 सेक्टर में बटेगा ऋषिकेश क्षेत्र। एसएसपी देहरादून ने दी जानकारी। वार्षिक निरीक्षण पर आज ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे थे एसएसपी अजय सिंह।
चारधाम के दौरान भीड़ को फौरन अटेंड करने के लिए भी 13 गाड़ियों की मांग होगी पूरी।
चारधाम से जुड़ी अन्य समस्याओं पर हुई चर्चा। इस दौरान एसपी, सीओ सहित अन्य पुलिस भी रही मौजूद।
More Stories
उत्तराखंड आसन नदी में अचानक आए सैलाब से 14 मजदूर बहे, परिजनो ने मचाई चीख पुकार, 8 शव बरामद 4 लोगों की तलाश जारी,,,,
उत्तराखंड आसन नदी में अचानक आए सैलाब से 14 मजदूर बहे, परिजनो मचाई चीख पुकार, 8 शव बरामद 4 लोगों की तलाश जारी,,,,
उत्तराखंड देहरादून से विकासनगर का संपर्क टूटा, नंदा की चौकी पर पुल ढहने से सड़क बंद, रूट डायवर्ट,,,,,