उत्तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले पर ED ने इस संस्थान व अफसरों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, एक करोड़ के घपले का मामला,,,,,

देहरादून: वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रुड़की और आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की संचालित होते हैं। इन दोनों संस्थानों में छात्रवृत्ति की रकम में घोटाला किया गया था।
छात्रवृत्ति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वर्द्धमान एजुकेशन सोसाइटी के खिलाफ स्पेशल ईडी कोर्ट में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। आरोपियों में सोसाइटी के अध्यक्ष शरद गुप्ता और हरिद्वार समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अधिकारियों का भी नाम है।
ईडी की ओर से जारी प्रेसनोट से जानकारी मिली है कि वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज रुड़की और आईएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रुड़की संचालित होते हैं। इन दोनों संस्थानों में छात्रवृत्ति की रकम में घोटाला किया गया था। इस मामले में हरिद्वार के सिडकुल पुलिस स्टेशन में मुकदमे दर्ज किए गए थे।
जांच में खुलासा हुआ कि वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी ने हरिद्वार के सामाजिक कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर 2011-12 से 2016-17 की अवधि के दौरान एससी-एसटी छात्रों के नाम पर फर्जी दाखिलों के जरिए लगभग एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि हासिल की।
इस राशि को कथित तौर पर सोसाइटी और इसके ट्रस्टियों ने हड़प लिया। इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ। ईडी ने मार्च 2024 में वर्धमान एजुकेशनल सोसाइटी के मकान और जमीन को भी कुर्क किया था। वर्ष 2014 में इस घोटाले का खुलासा हुआ। इसमें ईडी ने वर्ष 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू की थी। इससे पहले ईडी कई और अधिकारियों व संस्थानों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

More Stories
उत्तराखंड, बढ़ती रिश्वतखोरी पर चिंता, जनता से अपील “घूस मांगने वालों की नीडरता से करें शिकायत” भ्रष्टाचार निरोधक शाखा देहरादून ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर- ABPINDIANEWS SPACIAL
उत्तराखंड एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय सचिन कुमार ने की मुख्यमंत्री से भेंट, मुख्यमंत्री बोले, “सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत”
उत्तराखंड मे कांग्रेस ने पार्टी विस्तार करते हुए की नई नियुक्तियाँ, 27 जिला अध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश में कांग्रेस को मिलेगी की नई पहचान,,,,,