उत्तराखंड देहरादून को नहीं मिली दिवाली स्पेशल, हरिद्वार से चलेंगी दो अतिरिक्त ट्रेनें, सभी में सीटें फुल,,,,
देहरादून- त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। गोवर्धन पूजा, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और उसके बाद छठ पूजा है। इसके चलते अभी से लोगों ने अपने घरों को जाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
दीपावली पर्व के लिए देहरादून से कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलेगी। रेलवे ने दो अतिरिक्त ट्रेनें हरिद्वार से चलाने का निर्णय लिया है। इनमें एक ट्रेन हरिद्वार-हावड़ा स्पेशल, जबकि दूसरी हरिद्वार से मुजफ्फरपुर के लिए चलाई जाएगी। घर जाने के लिए यात्रियों को हरिद्वार से ही ट्रेन बुक करनी पड़ रही है।
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान के देहरादून को दो स्पेशल ट्रेनें मिलीं थी। इनमें देहरादून से एक ट्रेन 4312 हावड़ा तक तो दूसरी मुजफ्फरपुर तक चलाई गई थी। अब त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। गोवर्धन पूजा, धनतेरस, दीपावली, भैयादूज और उसके बाद छठ पूजा है। इसके चलते अभी से लोगों ने अपने घरों को जाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है।
लोग ट्रेनों में सीट बुक कर रहे हैं, लेकिन सीट नहीं मिल रही है। ट्रेनों में सीट के लिए वेटिंग 150 के करीब पहुंच चुकी है। इसके चलते देहरादून से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी, लेकिन दून को अतिरिक्त ट्रेन नहीं मिल पाई है। हालांकि, रेलवे ने समर स्पेशल के दौरान जिन दो ट्रेनों को चलाया था, उन ट्रेनों को हरिद्वार से चलाया है।
More Stories
उत्तराखंड, प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने 4 किलो से ज्यादा गांजे के साथ तस्कर को किया रेंगेहाथ गिरफ्तार,,,,,
उत्तराखंड ढोंगी बाबाओं के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के तहत हरिद्वार पुलिस ने किया एक और नकली बाबा का भंडाफोड़,,,,
उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर दिए पीड़ितो को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश,,,,,