उत्तराखंड देहरादून से विकासनगर का संपर्क टूटा, नंदा की चौकी पर पुल ढहने से सड़क बंद, रूट डायवर्ट,,,,,
देहरादून: प्रेमनगर में टोंस नदी पर बने पुल का एक हिस्सा भरभराकर बीच से टूट गया। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पुल पर कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
भारी बारिश के कारण मंगलवार को प्रेमनगर में नंदा की चौकी पर बना पुल बीच से टूट गया जिससे यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर रास्तों को बंद कर दिया। पुल के टूटने से देहरादून और विकासनगर समेत अन्य मार्गों का संपर्क भी कट गया जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंगलवार सुबह बारिश के बीच प्रेमनगर में टोंस नदी पर बने पुल का एक हिस्सा भरभराकर बीच से टूट गया। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पुल पर कोई मौजूद नहीं था जिससे किसी भी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पुल टूटते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत पहुंचकर दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाई और रास्ते को बंद कर दिया जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। कुछ देर बाद पुलिस ने यातायात को दूसरे मार्गों से डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। पुल टूटने के कारण देहरादून से सेलाकुई, विकासनगर और अन्य जगहों पर जाने वाले लोग भी फंस गए। दोपहर तक लगातार हुई बारिश से पुल का मलबा गिरता रहा। इसे देखने के लिए शाम तक भी लोग नदी में उतरते रहे।
More Stories
उत्तराखंड आसन नदी में अचानक आए सैलाब से 14 मजदूर बहे, परिजनो ने मचाई चीख पुकार, 8 शव बरामद 4 लोगों की तलाश जारी,,,,
उत्तराखंड आसन नदी में अचानक आए सैलाब से 14 मजदूर बहे, परिजनो मचाई चीख पुकार, 8 शव बरामद 4 लोगों की तलाश जारी,,,,
उत्तराखंड ग्रुप सी परीक्षा 2025, 416 पदों के लिए प्रवेश पत्र जारी, ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र,,,,