September 22, 2025

उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने DM को आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे फसें लोगो को हैली सेवा के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाने की दी विशेष अनुमति,,,,,,

उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने DM को आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे फसें लोगो को हैली सेवा के माध्यम से खाद्यान्न पहुंचाने की दी विशेष अनुमति,,,,,,

देहरादून: मुख्यमंत्री के निर्देश प्रभावितों को सहायता पहुंचाने का कार्य युद्धस्तर करें। डीएम ने फुलेत और चमरौली आपदा प्रभावित गाँव के ग्रामीणों से किए वादा को पूरा कर, हैली से भिजवाए सितंबर माह का खाद्यान्न।

डीएम के निर्देश पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट हैली से खाद्यान्न भिजवाने में जुटी है, जबकि ग्राउंड जीरो पर स्पेशल तहसीलदार खाद्यान्न प्राप्त कर वितरण करवा रहे हैं।

डीएम ने प्रभावित गांव का भ्रमण कर देहरादून पहुंचते ही कारवाही कर भिजवाये ग्रामीणों के सितंबर माह का खाद्यान्न व किया स्पेशल तहसीलदार को तैनात।

12 किलोमीटर पैदल पहुंचकर डीएम सविन बंसल ने जाना था फुलेत व चमरौली के प्रभावित ग्रामीणों की हाल, वादा किया था सितंबर माह का खाद्यान्न और ग्राउंड जीरो पर स्पेशल तहसीलदार रखेंगे तैनात! वायदा पूरा कर दिखाया।

21 सितम्बर 2025,( सू0वि0) जनपद के आपदा प्रभावित गांव फुलेत एवं चमरौली में डीएम सविन बंसल ने 12 कि. मी. पैदल पहुंचकर जाना आपदा पीड़ितों की व्यथा।

फुलेत और चमरौली में करीब 1500 की आबादी वाले दोनों गांव में माह सितंबर 2025 का खाद्यान्न नहीं पहुंचने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को वादा किया कि मुख्यालय पहुंचते ही खाद्यान्न भेजने का प्रबंध किया जाएगा।

डीएम ने ग्रामीणों के साथ की हुई वादा को बखूबी निभाया आज प्रातः ही अपर सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में डीएम ने ग्रामीणों के साथ की गई वादा को पूरा किया।

डीएम के निर्देशन पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह ने हेली के माध्यम से फुलेत और चमरौली गांव के लिए खाद्यान्न पहुंचने का कार्य प्रारंभ किया।

जबकि फुलेत, चमरौली में तैनात स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह खाद्यान्न को प्राप्त कर वितरण कर रहे हैं।

डीएम के आदेश पर स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह जीरो ग्राउंड पर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के कार्यों को युद्ध स्तर पर संपादित कर रहे हैं, वही अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह द्वारा जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से समन्वय बना कर राहत कार्य को गति दे रहे हैं।

Share