January 14, 2026

उत्तराखंड पूर्व विधायक चैंपियन की रिहाई पर कानून की उड़ी धज्जियां, गाड़ी से बाहर लटके हूटर बजाते काफिले ने मचाया भोकाल,,,,

उत्तराखंड पूर्व विधायक चैंपियन की रिहाई पर कानून की उड़ी धज्जियां, गाड़ी से बाहर लटके हूटर बजाते काफिले ने मचाया भोकाल,,,,

देहरादून: हरिद्वार जेल से रिहाई के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का काफिला कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाता नजर आया।

अस्पताल से निकलते वक्त हूटर बजाते हुए गाड़ियों का काफिला जिसमें लोग गाड़ी से बाहर निकले हुए थे सड़क पर दौड़ पड़ा, और पुलिस मूकदर्शक बनी सब देखती रही।

 

 

गौर करने वाली बात यह रही कि जेल से रिहाई की प्रक्रिया आम कैदियों से अलग रही। जेल अधीक्षक ने सीधे अस्पताल पहुंचकर खुद कागजी कार्रवाई पूरी कराई और रिहा किया ,ओर फिर समर्थकों की भीड़ के बीच वहां से रवाना हुए।

अब सवाल यह उठता है कि क्या यह एक विशेष दर्जे का संकेत था, या फिर कानून केवल आम नागरिकों पर ही सख्ती से लागू होता है ?

You may have missed

Share