April 19, 2025

“उत्तराखंड बड़ी खबर” प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव की सुगबुगाहट, इनके नाम पर चर्चाएं तेज,,,,,

“उत्तराखंड बड़ी खबर” प्रदेश में प्रशासनिक बदलाव की सुगबुगाहट, इनके नाम पर चर्चाएं तेज,,,,,

देहरादून- प्रदेश में जहां एक ओर मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्वों के बंटवारे को लेकर चर्चाएं तेज हैं, वहीं प्रशासनिक बदलाव की हलचल भी तेज हो गई है। राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है, और इस बार वह पद पर बने रहने की इच्छुक नहीं मानी जा रही हैं। ऐसे में अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन का मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है।

वरिष्ठता के आधार पर बर्द्धन का नाम सबसे आगे

आनंद बर्द्धन 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में उत्तराखंड की नौकरशाही में सबसे वरिष्ठ अधिकारी माने जाते हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की प्रबल संभावना है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो उनका नाम लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि, उनका नाम केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्ध था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे उत्तराखंड में ही सेवाएं देना चाहते हैं।

मुख्य सचिव पद की दौड़ में अन्य अधिकारी भी शामिल

राज्य में आनंद बर्द्धन के बाद 1997 बैच के दो प्रमुख सचिव—आरके सुधांशु और एल. फेनई—भी वरिष्ठता सूची में आते हैं। आरके सुधांशु इस समय मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं, जबकि एल. फेनई भी महत्वपूर्ण प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। हालांकि, इन दोनों की मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि अभी पूरी नहीं हुई है, जिससे आनंद बर्द्धन का मुख्य सचिव बनना लगभग तय माना जा रहा है।

राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए किया आवेदन

इधर, मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया है। सूत्रों के मुताबिक, इस पद के लिए चयन प्रक्रिया जारी है, और संभावना है कि सरकार मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही नए मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर दे।

You may have missed

Share