September 14, 2025

“उत्तराखंड बड़ी खबर” हरिद्वार में  हुई खुलेआम फायरिंग, जींद पुलिस पर आईटी एक्ट के आरोपी सुनील कपूर ने चलाई गोली, घायल SI सुनील को किया एम्स रेफर,,,

“उत्तराखंड बड़ी खबर” हरिद्वार में  हुई खुलेआम फायरिंग, जींद पुलिस पर आईटी एक्ट के आरोपी सुनील कपूर ने चलाई गोली, घायल SI सुनील को किया एम्स रेफर,,,

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार देर शाम हरियाणा की जींद सीआईए पुलिस टीम पर उस वक्त हमला हो गया जब वे आईटी एक्ट व धोखाधड़ी के एक वांछित आरोपी सुनील कपूर को गिरफ्तार करने पहुंचे। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार को गोली लग गई। गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र को तुरंत ऋषिकेश AIIMS में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

🔴क्या है मामला?🔴

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आशरी गेट, जींद निवासी सुनील कपूर, जो कि पूर्व एसपी सुमित कुमार के खिलाफ ईमेल के माध्यम से झूठा दुष्प्रचार करने और यौन शोषण के फर्जी आरोपों से संबंधित आईटी एक्ट और धोखाधड़ी के मामलों में फरार चल रहा था, की लोकेशन हरिद्वार में ट्रेस हुई थी।

जींद सीआईए की पुलिस टीम तुरंत हरिद्वार रोडवेज बस अड्डे पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू की।
उसी दौरान SI सुरेंद्र कुमार को आरोपी संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। जब टीम ने उसका पीछा किया, तो सुनील कपूर ने अचानक पिस्टल निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।

🔴SI सुरेंद्र को लगी गोली, AIIMS में भर्ती🔴

फायरिंग के दौरान SI सुरेंद्र कुमार को पेट और हाथ में गोली लगी। वह मौके पर ही गिर पड़े। साथियों ने तुरंत उन्हें उठाकर पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें AIIMS ऋषिकेश रेफर किया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है।

🚨 आरोपी फरार, शहर में अलर्ट🔴

गोलियां चलने से बस अड्डे के पास अफरा-तफरी मच गई। इस बीच सुनील कपूर मौके से फरार हो गया।
हरिद्वार पुलिस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी है, बॉर्डर सील किए जा रहे हैं और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
हरिद्वार के सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि “फायरिंग में हरियाणा पुलिस का एक अधिकारी घायल हुआ है, आरोपी की तलाश के लिए शहर में सघन अभियान चल रहा है।”

🔴सुनील कपूर का आपराधिक इतिहास🔴

आईटी एक्ट, फर्जीवाड़ा, और धोखाधड़ी के मामलों में वांछित

पूर्व एसपी सुमित कुमार के खिलाफ फर्जी यौन शोषण आरोपों की ईमेल चिट्ठी वायरल करने का आरोपी

लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी लोकेशन बदलने की आदत के चलते पकड़ना चुनौतीपूर्ण रहा

🔴 पुलिस की प्रतिक्रिया 🔴

हरियाणा के एसपी कुलदीप सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा,,,,

“हमारी टीम कानून के अनुसार कार्रवाई कर रही थी। आरोपी सुनील कपूर ने पुलिस पर फायरिंग की और हमारे बहादुर SI सुरेंद्र कुमार को गोली लगी। हम आरोपी की तलाश में जुटे हैं और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

हरिद्वार पुलिस और जींद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि सुनील कपूर को कहीं देखा जाए या उससे संबंधित कोई जानकारी हो तो तुरंत 112 नंबर या नजदीकी थाने को सूचित करें। अफवाहों से बचें और पुलिस का सहयोग करें।

You may have missed

Share