उत्तराखंड बडी खबर शादी से लोटती बारातियों की जीप खाई में गिरी, तीन की मौत 10 घायल मची अफरा तफरी,,,,
कोटद्वार- लैंसडौन तहसील क्षेत्र में बरातियों से भरी जीप 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि वाहन में चालक समेत कुल 15 लोग सवार थे।
जानकारी के अनुसार गुनियाल गांव निवासी रोहित गुसाईं की शुक्रवार को शादी थी। बसड़ा गांव से शाम को दुल्हन लेकर बारात वापस लौट रही थी। इसी दौरान बरातियों से भरा वाहन सिसल्डी-सिलवाड़ मोटर मार्ग पर नौगांव के पास खाई में जा गिरा। सूचना पर लैंसडौन की एसडीएम शालिनी मौर्य, पुलिस व SDRF की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घायलों को लोगों की मदद से सड़क तक पहुंचा कर बेस अस्पताल कोटद्वार लाया गया।
हादसे में तीन बरातियों मुकेश सिंह (35) निवासी गुनियाल, दुल्हे की मौसेरी बहन नूतन (35), धीरज सिंह (65) निवासी गुनियाल गांव की मौत हो गई। जबकि, 10 लोग घायल हैं। उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। वाहन में सवार दो बच्चे भी थे, जो सुरक्षित हैं।
More Stories
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन बृहस्पतिवार दिनांक 03/07/2025
उत्तराखंड दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरा ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, तीन यात्रियों दर्दनाक मौत कई घायल,,,,
उत्तराखंड जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत ने डीडीहाट एवं कनालीछीना ब्लॉकों के नामांकन केंद्रों का किया निरीक्षण,,,,,