January 13, 2026

उत्तराखंड बागेश्वर जिले में आज सुबह महसूस हुई भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत, जान बचाने के लिए ठंड मे घर से बाहर भागे लोग,,,,,

उत्तराखंड बागेश्वर जिले में आज सुबह महसूस हुई भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत, जान बचाने के लिए ठंड मे घर से बाहर भागे लोग,,,,,

बागेश्वर: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह भूकंप की वजह से अचानक हड़कंप मच गया। बागेश्वर जिले तथा आसपास के क्षेत्रों में स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 25 मिनट पर धरती में जोरदार कंपन महसूस किया गया। इसकी वजह से लोग ठंड के मौसम के बावजूद अपने मकानों से बाहर भाग आए।

निवासियों के मुताबिक, कंपन शुरू होने से पहले भूमिगत से तेज आवाज गूंजी, जिसके बाद इमारतों के दरवाजे-खिड़कियां तेजी से हिलने लगीं। कपकोट, गरुड़, बागेश्वर शहर के मुख्य बाजार और ग्रामीण क्षेत्रों में लोग घबरा गए और खुले स्थानों पर इकट्ठा हो गए।

🔴 मुख्य तथ्य पर एक नजर 🔴

– **समय**: सुबह 7:25 बजे (IST)

– **तीव्रता**: रिक्टर स्केल पर 3.5 (नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार)

– **गहराई**: 10 किलोमीटर

– **केंद्र**: बागेश्वर क्षेत्र (अक्षांश 29.93°N, देशांतर 80.07°E), पिथौरागढ़ सीमा के निकट बताया जा रहा है

🔴 प्रभाव 🔴

तेज कंपन के साथ गड़गड़ाहट जैसी आवाज; लोग लंबे समय तक खुले मैदानों में रहे।

जिला प्रशासन ने तुरंत अलर्ट जारी किया है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र ने सभी तहसीलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। अब तक किसी भी प्रकार के जान-माल की क्षति या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। राजस्व विभाग की टीमें दूर-दराज के इलाकों में स्थिति की जांच कर रही हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि हिमालयी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के कारण बागेश्वर जिला भूकंप के प्रति अत्यधिक संवेदनशील जोन-5 में आता है, जहां भविष्य में ऐसी घटनाओं की आशंका बनी रहती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आपदा के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

You may have missed

Share