September 10, 2025

उत्तराखंड बैठक में प्रधान की जगह पहुंचे प्रधानपति, नाराज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने मंच से उतारा,,,

उत्तराखंड बैठक में प्रधान की जगह पहुंचे प्रधानपति, नाराज जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने मंच से उतारा,,,

हरिद्वार: जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉक्टर सविता पंवार प्रधान की मौजूदगी नहीं होने के चलते पास में बैठे प्रतिनिधि से उसका परिचय लिया तो प्रतिनिधि ने उन्हें अपना परिचय प्रधान पति के रूप में दिया।

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र की ग्राम पंचायत नसीरपुर कलां में महिला ग्राम प्रधान की जगह ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के तौर पर उनके पति के जाने से वहां तीखी नोंकझोक हो गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने प्रधान पति को अपने बगल में लगी कुर्सी से उठा दिया। प्रधान के न आने से बैठक नहीं हो पाई। प्रधान की तबीयत ठीक होने के बाद ही फिर से बैठक का आयोजन किया जाएगा।

मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर ग्राम नसीरपुर कलां पंचायत में खुली बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक शुरू होने से पहले ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डॉक्टर सविता पंवार प्रधान की मौजूदगी नहीं होने के चलते पास में बैठे प्रतिनिधि से उसका परिचय लिया तो प्रतिनिधि ने उन्हें अपना परिचय प्रधान पति के रूप में दिया।

अधिकारी ने इस पर उन्हें पास की कुर्सी से उठाकर जनता में बैठने को कहा तो मामले ने तूल पकड़ लिया। प्रधान प्रतिनिधि साजिद अली और अधिकारी की बहस हो गई, लेकिन, ग्राम प्रधान के पति को मंच से उतरकर जनता के बीच बैठना पड़ा। प्रधान की तबीयत खराब होने के चलते बैठक को भी स्थगित करना पड़ा। आगामी बैठक प्रधान की मौजूदगी में की जाएगी।

You may have missed

Share