September 10, 2025

उत्तराखंड, महिला पटवारी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के एवज़ में माँगी थी घूस, विजिलेंस ने किया गिरफतार,,,

उत्तराखंड, महिला पटवारी सहायक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के एवज़ में माँगी थी घूस, विजिलेंस ने किया गिरफतार,,, 

हरिद्वार: हरिद्वार तहसील में तैनात महिला पटवारी के सहायक को 04 हजार 500 रुपए रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं.. विजिलेंस जांच अनुसार शिकायतकर्ता से 2023 में ख़रीदे एक प्लॉट की दाखिल खारिज की एवज़ में रिश्वत की रकम मांगी गई थी..इसी क्रम में तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका द्वारा सहायक के तौर पर रखे गये प्राईवेट व्यक्ति अनुज कुमार को ₹4,500/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ बुद्ववार (09 अप्रैल 2025) को विजिलेंस देहरादून की टीम ने ट्रैप कर गिरफ्तार किया गया.. गिरफ्तार अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई जारी है।

विजिलेंस के अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नं0-1064 पर शिकायत दर्ज करायी कि उसके द्वारा खैरवाला शाहपुर में अपनी पत्नी के नाम पर एक प्लाट क्रय किया गया था, जिसके दाखिल खारिज कराने के सम्बन्ध में उक्त पटवारी द्वारा वर्ष 2023 से लगातार आश्वासन दिया जा रहा था.आज 09.04.2025 को महिला पटवारी द्वारा सहायक के तौर पर रखे गये प्राईवेट व्यक्ति अनुज कुमार के माध्यम से शिकायतकर्ता से उक्त कार्य की एवज में रिश्वत की धनराशि की मांग की गयी. शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, अपितु आरोपी के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहता था।

उक्त शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 09/04/2025 को तहसील हरिद्वार की महिला पटवारी मोनू भारती उर्फ मोनिका के द्वारा सहायक के तौर पर रखे गये प्राईवेट व्यक्ति अनुज कुमार को तहसील हरिद्वार कार्यालय परिसर से रू 4,500/- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी उपरान्त सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) देहरादून की टीम द्वारा अभियुक्त से पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

विजिलेंस के अनुसार यदि राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त कोई अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है.यह उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो,तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 और [email protected] पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

You may have missed

Share