उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ कर दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं,,,,,

ऋषिकेश: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश स्थित आईएसबीटी में आयोजित “ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025” के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री ने चारधाम के लिए रवाना हो रहे श्रद्धालुओं का स्वागत किया और 10 बसों को हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बाबा केदारनाथ, बद्रीनाथ, मां गंगोत्री और मां यमुनोत्री से सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष चारधाम यात्रा अब तक के सभी रिकॉर्डों को पीछे छोड़ते हुए एक नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और यात्रा से जुड़ी तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और विदेश से लाखों श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलते हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है और उन्हें बेहतर अनुभव देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की कि वे देवभूमि की पवित्रता और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हरित और स्वच्छ चारधाम यात्रा को प्राथमिकता दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और बदरीनाथ मास्टर प्लान पर तेज़ी से कार्य हुआ है। साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ रोपवे और ऑल वेदर रोड परियोजनाएं यात्रा को पहले की तुलना में अधिक सुगम बना रही हैं।

More Stories
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को किया सम्मानित,,,,,
उत्तराखंड ऋषिकेश पहुंचीं प्रधानमंत्री की बहन बसंती बेन, यहां मठ-मंदिरों के दर्शओ के बाद टिहरी झील पहुंचकर लेंगे प्रकृति का आनंद,,,,
उत्तराखंड रजत जयंती उल्लास: हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित,,,