उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में होगी मंत्रिमंडल की बैठक,पंचायत चुनाव को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला,,,,
देहरादून: सचिवालय में प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होने जा रही इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर अब स्थिति जल्द साफ हो सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज होने वाली कैबिनेट बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है। इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, पंचायती राज विभाग की ओर से तैयार किया गया ओबीसी आरक्षण का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि ओबीसी आरक्षण को लेकर राजभवन से भी मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में अब विभाग ने पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण की अंतिम स्थिति लगभग तय कर ली है।
कैबिनेट बैठक में यदि इस प्रस्ताव को स्वीकृति मिल जाती है, तो पंचायत चुनाव की प्रक्रिया को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। इसके तुरंत बाद उत्तराखंड में पंचायत चुनावों को लेकर अधिसूचना भी जारी की जा सकती है।
इसके अलावा धामी मंत्रिमंडल, स्वास्थ्य विभाग का प्रस्ताव रोगी कल्याण समिति पर भी मुहर लगा सकती है रोगी कल्याण समिति के तहत प्रदेश के ब्लॉक स्तर पर समिति गठित की जाएगी, इसके अलावा शिक्षा विभाग की ट्रांसफर प्रक्रिया को ऑनलाइन किए जाने संबंधित प्रस्ताव पर भी मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है।
दरअसल, शिक्षा विभाग लंबे समय से शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने पर जोर दे रहा है, ऐसे में विभाग ने ट्रांसफर प्रक्रिया को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इसके अलावा उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है।
More Stories
उत्तराखंड में 40,384 करोड़ लागत से बनने वाली तीन नई रेलवे लाइनों को मिली मंजूरी- केंद्रीय रेल मंत्री(भारत)
उत्तराखण्ड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रारंभ, 32580 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा आज फैसला,,,,,
उत्तराखंड, देश को मिले 109 भारतीय वन सेवा अधिकारी, 109 अधिकारियों में 22 महिला अधिकारी,,,,