November 11, 2025

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई, कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा,,,

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून-बेंगलुरु हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाई, कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा,,,

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की देहरादून-बेंगलुरु के लिए नई हवाई सेवा का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने इसे उत्तराखंड के विकास और हवाई संपर्क के विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह नई दैनिक सीधी उड़ान सेवा, जो देश की पहली अंतरराष्ट्रीय वैल्यू कैरियर एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा शुरू की गई है, उत्तराखंड और कर्नाटक के बीच कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाएगी। इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक बृज भूषण गैरोला, एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह और उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ आशीष चौहान सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह नई उड़ान न केवल दोनों राज्यों के बीच पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देगी, बल्कि छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों के लिए भी सुविधा प्रदान करेगी। इसके साथ ही, 18 वन-स्टॉप कनेक्शन भी उपलब्ध होंगे, जिससे यात्रियों को और अधिक विकल्प मिलेंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने एयर इंडिया एक्सप्रेस का स्वागत करते हुए कहा कि बेंगलुरु जैसे शहर से बेहतर कनेक्टिविटी से राज्य में पर्यटन, व्यापार और निवेश के अवसरों में काफी वृद्धि होगी, और यह लोगों के आपसी संबंधों को भी मजबूत करेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस पहल से उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

You may have missed

Share