October 14, 2025

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 का समापन—धामों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित,,,,,

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 का समापन—धामों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। पंचांग गणना और परंपरागत विधि-विधान के अनुसार चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। विजयदशमी और भाई दूज जैसे पावन पर्वों पर हुए मुहूर्त निर्धारण के बाद अब यह तय हो गया है कि इस वर्ष यात्रा का समापन 25 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने के साथ होगा।

🏵कब बंद होंगे चारधामों के कपाट?🏵
👉 केदारनाथ धाम – 23 अक्टूबर सुबह 8:30 बजे
👉 यमुनोत्री धाम – 23 अक्टूबर दोपहर 12:30 बजे
👉 गंगोत्री धाम – 22 अक्टूबर दोपहर 11:36 बजे
👉 बदरीनाथ धाम – 25 नवंबर अपराह्न 2:56 बजे

🏵शीतकाल के लिए तैयारियां🏵
चारधाम और पंचकेदार यात्रा मार्गों पर कपाट बंद होने की परंपरा हर वर्ष शीतकाल से पहले पूरी की जाती है। कपाट बंद होने के बाद धामों की गाड़ियाँ और प्रतिमाएं शीतकालीन गद्दियों पर स्थापित की जाती हैं, जहां श्रद्धालु पूरे सर्दियों के दौरान दर्शन कर सकते हैं।

🟢यात्रा का समापन🟢
इस वर्ष की चारधाम यात्रा का अंतिम पड़ाव 25 नवंबर को होगा, जब बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। इसके साथ ही करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ी यह यात्रा शीतकाल के लिए समाप्त हो जाएगी।

कपाट बंद होने से पहले धामों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। भक्तों का मानना है कि कपाट बंद होने के ये क्षण भी यात्रा के दौरान विशेष पुण्य और आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर होते हैं।

Share