उत्तराखंड में धुम्रपान करने के लिए आवश्यक सूचना, प्रदेश में बिक रही है नकली सिगरेट,,,,
देहरादून: नकली सिगरेट की सप्लाई को लेकर एस0टी0एफ0ए देहरादून को अनुक्लप सिंह लान्सर नेटवर्क कम्पनी के मैनेजर द्वारा सूचना दी गई कि देहरादून के कुछ सिगरेटए तम्बाकु एवं अन्य प्रोडेक्ट के व्यपारियों द्वारा गोल्ड फ्लैक एवं अन्य ब्रांडेड कम्पनियों की नकली छोटी व बडी सिगरेटों को अवैध रुप से विक्रय किया जा रहा है जिनके गोदामों पर नकली सिगरेटो की खेप मिल सकती है
जिस पर एस0टी0एफ0 टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व आई0टी0सी0 के द्वारा अधीकृत कम्पनी लान्सर नेटवर्क के प्राधिकारियों के साथ सयुंक्त रूप से टीम बनाकर क्षेत्र में गोदामो व दुकानों पर छापेमारी की गई जिसमें निशान्त ट्रेर्डस, दर्षिनी गेट निकट गुरूद्वारा के गोदाम पर गोल्ड फलैक की नकली सिगरेट बरामद हुई।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि इन नकली सिगरेटों को बिना किसी वैधानिक अनुमति और कर अदायगी के सिगरेट तैयार कर स्थानीय बाजारों सहित अन्य राज्यों में सप्लाई किया जा रहा था। उक्त नकली सिगरेट विक्रेता व्यपारियों का गिरोह है जिनका सम्बन्ध मुजफ्फरनगर व दिल्ली से है जो लोग मुख्य रूप से उत्तराखण्ड राज्य में सप्लाई करते है।
उत्तराखण्ड के निशान्त जैसे अन्य थोक विक्रेता उक्त व्यक्तियों से नकली सिगरेट को सस्ते दामो में लेकर असली के रूप में फुटकर विक्रेताओं को उचित दामों में बेचते है, और जिसका लेन-देन बैंक के माध्यम से ना करके नकद किया जाता है। जिससे यह नकली माल को असली रेट में बेच कर टैक्स चोरी कर काफी मुनाफा कमाते है।
छापामारी के दौरान निशान्त के गोदाम से कुल 22100 नकली सिगरेट बरामद हुई जिसके पैकेट पर गोल्ड फलैक लिखा है जिसको कम्पनी के प्रतिनिधी द्वारा चैक किया गया तो उक्त गोल्ड फलैक नकली होना पाया गया। सिगरेट के डिब्बो पर लिखी इबारत नकली है जिसको असली मार्का से कापी की गई है और असली बताकर बाजार में बिक्री की जा रही है। उक्त माल को सील किया गया तथा निशान्त के विरूद् कापी राईट एवं बीएनएस की उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। छापेमारी में कुल 22100 नकली सिगरेट बरामद किए गए।
उक्त प्रकरण में लाखों रूपये की कर चोरी कर लगाया जा रहा है सरकार को चूना। पैकेट्स पर जाली बारकोड ब्रांड लोगो और स्वास्थ्य चेतावनी की नकल की गई थी। यह पूरा नेटवर्क संगठित ढंग से चलाया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर नशा तस्करों के विरुद्ध ANTF/ज्वालापुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,,,,
उत्तराखंड में 19 से 22 अगस्त तक भराड़ीसैंण में होगा विधानसभा का मानसून सत्र, इस सत्र को पेपरलेस करने की चल रही है तैयारी,,,,,,
उत्तराखंड में यहाँ मलीन बस्तियों में पुलिस ने नशा तस्करी की शिकायतों पर चलाया चैकिंग अभियान,,,,