उत्तराखंड में बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी, अभी तक 173 अवैध मदरसे सील,,,,
देहरादून: उत्तराखंड में बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध मदरसों पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले डेढ़ महीने में 173 अवैध मदरसे सील किए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि उत्तराखंड को अवैध गतिविधियों का केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा। अवैध मदरसों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तराखंड में बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध मदरसों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। पिछले डेढ़ माह से चल रहे अभियान के तहत अभी तक राज्यभर में 173 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं।
सरकार की ओर से गठित विशेष सर्वे टीमों की रिपोर्ट के आधार पर जिलों में यह कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ किया कि उत्तराखंड को किसी भी प्रकार की अवैध, असंवैधानिक और समाज को तोड़ने वाली गतिविधियों का केंद्र नहीं बनने दिया जाएगा।
राज्यभर में 500 से ज्यादा मदरसे अवैध
मदरसा शिक्षा बोर्ड के अंतर्गत राज्य में 452 मदरसे पंजीकृत हैं, जो अपने हिसाब- किताब का पूरा ब्योरा सरकार को देते हैं। इस बीच सरकार की ओर से सर्वे कराया गया तो बात सामने आई कि राज्यभर में 500 से ज्यादा मदरसे अवैध रूप से चल रहे हैं। न तो इनका मदरसा बोर्ड में पंजीकरण है और न ये अन्य मानकों को पूरा करते हैं।
इसे देखते हुए सरकार ने मार्च से अवैध मदरसों के विरुद्ध अभियान शुरू किया। यही नहीं, सरकार यह जांच भी करा रही है कि अवैध रूप से संचालित मदरसों को कहीं हवाला के माध्यम से फंडिंग तो नहीं हो रही। इसके अलावा मदरसा बोर्ड में मदरसों के पंजीकरण के लिए व्यवस्था में बदलाव करने की भी तैयारी चल रही है।
अभी तक 173 मदरसे सील
अवैध मदरसों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत अभी तक 173 मदरसे सील किए जा चुके हैं। बताया गया कि ये मदरसे बिना पंजीकरण के चल रहे थे और कुछ की गतिविधियां संदिग्ध थीं। कई स्थानों पर तो न भवन निर्माण की अनुमति ली गई थी और न शैक्षिक मान्यता व सुरक्षा के मानक पूरे थे। ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 65 मदरसे सील किए गए हैं। यही नहीं, बड़ी संख्या में अवैध रूप से संचालित मदरसे जांच के दायरे में हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले में साफ किया है कि जिन मदरसों की अभी जांच चल रही है, यदि वे भी नियमों के विरुद्ध पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध भी कठोरतम कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य में हर प्रकार की शैक्षिक संस्था वैध रूप से पंजीकृत हो और इनके संचालन में पारदर्शिता हो। साथ ही ये किसी भी प्रकार की कट्टरता फैलाने वाली गतिविधियों का केंद्र न बनें।
राज्य में अब तक सील मदरसे-
जिला संख्या
ऊधम सिंह नगर, 65
देहरादून, 44
हरिद्वार, 43
नैनीताल, 18
पौड़ी, 02
अल्मोड़ा, 01
More Stories
उत्तराखंड चारधाम मार्ग पर चलने वाले चालकों की होगी क्लास, काउंसलिंग में सीखाएंगे सफल यात्रा के गुरुमंत्र,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन शुक्रवार दिनांक 18/04/2025
उत्तराखंड आज अमित शाह के आगमन को लेकर विधानसभा में हुई महत्वपूर्ण बैठक , तैयारियां जोरों पर,,,