उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कराटे चैंपियन्स को किया सम्मानित बोलें राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं चैंपियंस,,,,,
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली में राज्य के तीन होनहार कराटे चैंपियंस को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित किए जा रहे सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ी राज्य के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। उन्होंने कहा, इन खिलाडियों ने अपनी खेल प्रतिभा से अपने माता-पिता के साथ ही उत्तराखंड का मान भी बढ़ाया है।
तीनों खिलाड़ियों अनामिका, मैत्री व क्रियांश ने 5-6 जुलाई 2025 को कोलंबो, श्रीलंका में आयोजित 9वीं साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत, कांस्य व कांस्य पदक जीते है, मुख्यमंत्री ने इन खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य के आयोजनों में सफलता के लिये शुभकामनाये भी दी।
इन खिलाड़ियों का चयन कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया था। जिसमें अनामिका बिष्ट, पुत्री श्री हरीश बिष्ट, जिला चंपावत – रजत पदक, मैत्री बलूनी, पुत्री श्री कैलाश बलूनी, डोईवाला, जिला देहरादून – कांस्य पदक तथा क्रियांश कौशिक, पुत्र श्री सुमंता शर्मा, जिला देहरादून – कांस्य पदक प्राप्त किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड “ऑपरेशन लगाम” के तहत रितेश शाह ने श्रद्धालुओं से बदतमीजी एवं छीना-झपटी करने वाले 57 भिक्षुकों के विरुद्ध की आवश्यक विधिक कार्यवाही,,,,,
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा मार्ग पर होटलों पर मालिकों के नाम अनिवार्य, डीएम और एसएसपी ने यात्रा की तैयारियों का जायजा लेते हुए दिए सख्त निर्देश,,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल की बैठक में आज महत्वपूर्व 6 प्रस्तावों पर लगी मोहर,,,,,