November 6, 2025

उत्तराखंड में मेडिकल PG की बढ़ीं 58 सीटें, एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ, ऐसे होंगी प्रक्रिया,,,,,

उत्तराखंड में मेडिकल PG की बढ़ीं 58 सीटें, एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ, ऐसे होंगी प्रक्रिया,,,,,

देहरादून: उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कल से एडमिशन की दौड़ शुरू होगी। पंजीकरण के साथ फीस भुगतान की प्रक्रिया छह से 11 नवंबर तक होगी। मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी होगी।

उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस बार मेडिकल पीजी की 58 सीटें बढ़ गई हैं। युवा डॉक्टरों को अब विशेषज्ञता की पढ़ाई के ज्यादा मौके मिलेंगे। राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 263 सीटें हो गई हैं। अल्मोड़ा में 35 सीटों के साथ शुरुआत हो रही है, जिनमें ऑल इंडिया एवं स्टेट कोटे की सीटें शामिल हैं।

एचएनबी मेडिकल विवि की ओर से छह नवंबर से स्टेट कोटे की सीटों की काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने कहा कि अभ्यर्थी www.hnbumu.ac.in पर नजर बनाए रखें। पंजीकरण का शुल्क 6500 रुपये है।

पंजीकरण के साथ फीस भुगतान की प्रक्रिया छह से 11 नवंबर तक होगी। मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी होगी। च्वाइस फिलिंग 10 से 12 नवंबर तक होगा। डाटा प्रोसेसिंग 13 से 14 नवंबर तक होगा। रिजल्ट 15 को आएगा। दाखिले की अंतिम तिथि 20 नवंबर रहेगी।

🟢 सीटों की स्थिति 🟢
राज्य कोटा के तहत हल्द्वानी मेडिकल काॅलेज में 40 सीट, दून मेडिकल काॅलेज में 33, श्रीनगर मेडिकल काॅलेज में 24, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 17 सीटे हैं। राज्य और मैनेजमेंट कोटा के तहत एसजीआरआर मेडिकल काॅलेज में 162 एवं हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में 127 सीटें हैं।

Share