
देहरादून- प्रदेश में गतिमान त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के दौरान दिनाक 22.07.2025 को पुलिस द्वारा 822.820 ली0 शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 701862 रूपये तथा आबकारी विभाग द्वारा 291 ली0 शराब जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत 118863 रूपये है।
2. प्रदेश में दिनांक 22.07.2025 तक कुल शराब 28546.905 ली0 जब्त की गई जिसकी अनुमानित लागत रू0 17719512 तथा 38.4167 कि0ग्रा0 मादक पदार्थ जिसकी अनुमानित मूल्य 136946209 रू0 है।
3. दिनांक 22.07.2025 तक पुलिस द्वारा किमती धातु 0.3915 कि0ग्रा0 जब्ती की गई, जिसका अनुमानित मूल्य 2510000 रू0 है।
4. दिनांक 22.07.2025 को पुलिस विभाग द्वारा 270000 रूपये नगदी जब्त की गई तथा आज तक पुलिस द्वारा कुल 692100 रूपये नकदी जब्त की गई।
5. दिनांक 22.07.2025 तक प्रदेश में नकदी, शराब एवं मादक पदार्थों की कुल जब्ती का मूल्य 15,79,46,756.00 (रू0 पन्द्रह करोड़ उन्नासी लाख छियालीस हजार सात सौ छप्पन मात्र) है।

More Stories
उत्तराखंड गढ़वाल में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ करेंगे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया- अनिल बलूनी
उत्तराखंड, ज्वालापुर पुलिस ने 52 पव्वे देशी शराब के साथ तस्कर अरविंद उर्फ पहाड़ी पुत्र महावीर, निवासी पीठ पुलिया, जगजीतपुर को किया गिरफ्तार,,,,,
उत्तराखंड क्रिसमस और नए साल के लिए यातायात प्लान लागु, गूगल मैप पर भी रूट डायवर्जन अपडेट कराएगी उत्तराखंड पुलिस,,,,,,