हरिद्वार: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्षगांठ के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में आयोजित हो रहे रजत जयंती सप्ताह कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर जनपदभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य के विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और लोक संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल लगाए गए, वहीं महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी रही। जिलाधिकारी ने सभी स्टालों का निरीक्षण करते हुए उनके कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, योग आसनों और योग डांस का मनमोहक प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही रजत जयंती सप्ताह के अंतर्गत निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता और विशेष स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्रा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, सहायक परियोजना निर्देशक नलनीत घिल्डियाल, योगी रजनीश, कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे- जिला सूचना अधिकारी, हरिद्वार

                                              
                                              
                                              
                                              
                                              
                
                  
                  
                  
                  
More Stories
उत्तराखंड DM के निर्देशन मे जिला गंगा संरक्षण समिति एवं जिला आपदा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में हुआ “गंगा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ,,,,
मुख्यमंत्री धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन के शुभारम्भ के अवसर पर 46 करोड़ 24 लाख की योजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास,,,,
उत्तराखंड के पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से मैदानों में बढ़ी शीतलहर, मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी,,,,