उत्तराखंड राजधानी में राजपुर हादसे पर पुलिस अलर्ट, टिप्पणी करने वाले पुलिसकर्मी भी राडार पर, अनुशासनहीनता पर एसएसपी की सख्त चेतावनी,,,,
देहरादून: राजधानी देहरादून के राजपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे ने न केवल पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि अब इस मामले में सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले पुलिसकर्मी भी कार्रवाई की जद में आ गए हैं।
दरअसल, राजपुर थानाध्यक्ष (अब निलंबित) शैंकी कुमार के नशे की हालत में कई वाहनों से टकराने के बाद जनता का गुस्सा भड़क उठा था। मौके पर स्थिति संभालने के लिए पुलिस को तत्काल सख्त कदम उठाने पड़े। घटना के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर खुलेआम राय और टिप्पणी करना उच्चाधिकारियों की नजर में आ गया है।
एसएसपी की दो-टूक चेतावनी
एसएसपी अजय सिंह ने साफ कहा है कि पुलिस कर्मी अगर सोशल मीडिया पर मनमानी करेंगे, तो उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि अधीनस्थों को आगाह कर दें—सरकारी आदेशों और फैसलों पर सोशल मीडिया पर सवाल उठाना आचरण नियमावली का उल्लंघन है और ऐसे मामलों में सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की छवि पर असर
हादसे ने पहले ही पुलिस महकमे की छवि को नुकसान पहुंचाया है और अब सोशल मीडिया पर खुद पुलिसकर्मियों की टिप्पणियां अनुशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। एसएसपी ने इसे पुलिस के लिए कड़े इम्तिहान की घड़ी बताते हुए कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
थानाध्यक्ष पर मुकदमा, वरिष्ठ इंस्पेक्टर को जांच
घटना के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष शैंकी कुमार के खिलाफ मुकदमा संख्या 192/25 धारा 281 और 324(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच एक वरिष्ठ इंस्पेक्टर को सौंपी गई है ताकि कार्रवाई पारदर्शी और निष्पक्ष रहे।
मेडिकल और एफएसएल जांच जारी
साथ ही आरोपी थानाध्यक्ष का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। ब्लड सैंपल लेकर फॉरेंसिक साइंस लैब भेजे गए हैं, ताकि वैज्ञानिक जांच के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।
More Stories
उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के डीपीआरओ के आदेश हुआ रद्द, निर्देश जारी,,,
उत्तराखंड हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने त्योहारों के मद्देनजर हरिद्वार के व्यस्ततम कटहरा बाज़ार का किया स्थलीय निरीक्षण,,,,
उत्तराखंड मे अब तिब्बत, नेपाल और भूटान के साथी से विवाह होने पर भी हो सकेगा पंजीकरण,,,,,