उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में पहुंचेंगे PM नरेंद्र मोदी, FRI में 11 नवंबर को होगा उत्सव समारोह,,,

देहरादून: प्रदेश सरकार राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने में जुटी है। यह पहला अवसर है, जब प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस पर राज्य वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे
उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। उनके आने की पुष्टि हो गई है। 11 नवंबर को एफआरआई में रजत जयंती उत्सव समारोह होगा। प्रधानमंत्री के आगमन के लिए प्रदेश सरकार ने तैयारियों का दायरा बढ़ा दिया है।
प्रदेश सरकार राज्य स्थापना के रजत जयंती उत्सव को यादगार बनाने में जुटी है। यह पहला अवसर है, जब प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस पर राज्य वासियों का उत्साहवर्धन करेंगे। सोमवार को आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पांडे, अपर सचिव मुख्यमंत्री बंशीधर तिवारी, जिलाधिकारी सविन बंसल, महानिदेशक उद्योग सौरभ गहरवार, आईजी इंटेलिजेंस केएस नगन्याल, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने आयोजन स्थल एफआरआई का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी अधिकारियों ने कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए हर प्रकार की व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के लिए विचार विमर्श किया
आयुक्त पांडे ने जिलाधिकारी समेत सभी विभागीय उच्चाधिकारियों का इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां समय से पहले पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव किसी से छिपा नहीं है। रजत जयंती उत्सव में प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति राज्यवासियों के लिए सम्मान की बात है।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
उत्तराखंड पेपर लीक मामले में SIT ने निकला खालिद का आपराधिक इतिहास, मेरठ से दिल्ली तक मिले हैं खालिद के तार,,,
उत्तराखंड सरदार पटेल की जयंती पर‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‘ के सम्मुख आयोजित मुख्य समारोह में दिखेगी उत्तराखंड की बहुआयामी झलक,,,
उत्तराखंड के हरिद्वार में हरकी पैड़ी क्षेत्र मे यात्रियों को टीका लगाने को लेकर भिड़ीं तीन महिलाएं मे चले लात-घूंसे,पुलिस ने की कार्रवाई,,,,