November 6, 2025

उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल की अस्थियां गंगा में हुईं विसर्जित, विहिप पदाधिकारियों सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि,,,

उत्तराखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक स्नेहपाल की अस्थियां गंगा में हुईं विसर्जित, विहिप पदाधिकारियों सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि,,,

हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक दिवंगत स्नेहपाल सिंह जी की अस्थियां आज कनखल स्थित सती घाट पर मां गंगा की पवित्र धारा में विधि-विधानपूर्वक विसर्जित की गईं। इस अवसर पर वातावरण पूर्णतः श्रद्धा और भावनाओं से ओत-प्रोत रहा।

अस्थि कलश लेकर पहुंचे पूर्वकालिक स्वयंसेवक अरविंद, नाती सुरेंद्र मालिक, अंजुल त्यागी, राजेन्द्र मेहरा, विनोद फोगाट, विनय बत्रा, देवेंद्र बिष्ट आदि ने दिवंगत प्रचारक को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेन्द्र ने स्नेहपाल जी के संघ जीवन को याद करते हुए कहा कि “स्नेहपाल जी जैसे समर्पित स्वयंसेवकों ने अपने खून-पसीने से संघ को सींचा है। संघ की 100 वर्ष की यात्रा में उनका योगदान सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।”

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्याध्यक्ष रवि देव आनंद ने कहा कि “स्नेहपाल जी ने तन, मन और जीवन—सब कुछ मां भारती के चरणों में समर्पित किया। वे हजारों स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा के प्रतीक रहे।” वहीं विहिप प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि “एकल अभियान के दौरान उनका राष्ट्रप्रेम और सेवा भाव अतुलनीय था। अपने अंतिम क्षणों में भी उनका चिंतन मातृभूमि के प्रति समर्पित रहा।”

इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में आरएसएस के विभाग प्रचारक राकेश जी, विद्या भारती प्रांत निरीक्षक विजय पाल जी, विहिप प्रांत कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल अग्रवाल, जिला प्रचारक जगदीप, विहिप विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार, बजरंग दल प्रांत संयोजक अनुज वालिया, सह संयोजक सौरभ चौहान, नवीन तेश्वर वीरसेन मानव, भानु जी, सेवा प्रमुख अनिल भारतीय, बलदेव राज छाबड़ा, अमित शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

You may have missed

Share