उत्तराखंड रुद्रप्रुर में 19 जुलाई को निवेश ग्राउंडिंग समारोह में मुख्य अतिथि होंगे गृह मंत्री अमित शाह,,,,
देहरादून: प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2023 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 3.56 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किए। अब तक एक लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है।
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 19 जुलाई को एक लाख करोड़ निवेश का ग्राउंडिंग समारोह होगा। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।
प्रदेश सरकार ने दिसंबर 2023 में वैश्विक निवेशक सम्मेलन में 3.56 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू किए। अब तक एक लाख करोड़ से अधिक निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो गया है। उद्योग विभाग ने ग्राउंडिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए रुद्रपुर स्टेडियम में तैयारियां शुरू कर दी है।
इस समारोह में देश भर से निवेशक शामिल होंगे। उत्तराखंड में निवेश करने वाले उद्यमियों से फीडबैक लिया जाएगा। साथ ही एमओयू करने वाले निवेशकों को राज्य में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय ने बताया कि ग्राउंडिंग सेरेमनी के लिए 19 जुलाई तिथि तय कर दी गई। समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस के SI भर्ती के परिणाम घोषित, कटऑफ लिस्ट पर जाकर ऐसे चेक करें अपना नाम,,,,
उत्तराखंड रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि और भूस्खलन से छेनागाड़ तबाह, 15 दुकानें व घर जमीदोंज, आठ लोग नदी में बहे,एक महिला की मौत,,,,
उत्तराखंड जिला प्रशासन नें मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, स्टोर में कमियों के चलते औषधि क्रय विक्रय पर लगाई रोक,,,