उत्तराखंड विधायक नें कहा खनन से हो गए बड़े-बड़े गड्ढे, खनन अधिकारी ने तस्वीरों के साथ रखा अपना पक्ष,,,
देहरादून: बीजेपी विधायक अरविन्द पांडेय ने सोशल मीडिया से बात करते हुए कहा था की जमकर खनन हो रहा है और बड़े बड़े गढे नदी मे हो गए है ऐसे मे खान अधिकारी की रिपोर्ट ने विधायक के आरोपों की पोल खोल दी है।
मा० विधायक, गदरपुर द्वारा सोशल मीडिया पर दिये गये बयान के सम्बन्ध में।
कृपया मा० विधायक, गदरपुर द्वारा सोशल मीडिया पर दिये गये बयान, जिसमें उनके द्वारा कहा गया है कि तहसील गदरपुर एवं बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत नदी तल क्षेत्र में 200 मीटर से 02 किमी0 तक चौड़ाई एवं 50 से 60 फीट गहरे गढ्ढे कर अवैध खनन किया जा रहा है, के दृष्टिगत ग्राम रत्नामढ्या व केलाखेड़ा, तहसील बाजपुर अन्तर्गत बौर नदी, गडरी नदी तल क्षेत्र का राजस्व विभाग, चकबन्दी विभाग एवं भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग, उधमसिंह नगर द्वारा आज दिनांक 30.08.2025 को संयुक्त निरीक्षण किया गया।
मौका निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बौर नदी तल में कहीं पर भी जल का प्रवाह 30-40 मीटर चौड़ाई से अधिक पर नहीं हो रहा है। निरीक्षण के दौरान मौके पर कहीं भी 50 से 60 फीट गहरे गढ्ढे नहीं पाये गये तथा अवैध खनन सम्बन्धी गतिविधि संचालित होती हुयी नहीं पायी गयी। पूर्व में हुए खनन के सम्बन्ध में राजस्व विभाग, खनन विभाग तथा चकबन्दी विभाग द्वारा आख्या प्रेषित की गई है। मौके के फोटोग्राफ संलग्न हैं।
इसके अतिरिक्त अवैध खनन की रोकथाम हेतु राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा समय-समय पर कार्यवाही की जाती है तथा अनियमितताएं मिलने पर उनके विरूद्ध नियमावली के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाती है।
पूर्व में दिनांक 06.05.2025 को तहसील गदरपुर, तहसील, बाजपुर, खनन विभाग व चकबन्दी विभाग की संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण किया गया और राजस्व भूमि में अज्ञात लोगों द्वारा खनन किया जाना पाया गया। उक्त के सम्बन्ध में चकबन्दी लेखपाल बाजपुर एवं राजस्व उप निरीक्षक बाजपुर द्वारा थाना केलाखेड़ा, जनपद उधमसिंह नगर में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
दिनांक 03.07.2025 को अवैध खनन की शिकायतों के दृष्टिगत खनन विभाग की टीम द्वारा गदरपुर के ग्राम कुईखेड़ी में औचक निरीक्षण के दौरान अवैध खनन में लिप्त बिना नम्बर प्लेट के डम्पर को मौके पर रोक कर वैध प्रपत्र प्रस्तुत करने को कहा गया परन्तु उनके द्वारा वैध प्रपत्र प्रस्तुत नहीं किये गये तथा विभागीय सहायक खनिज पर्यवेक्षक पर हमला करने की कोशिश की गई तथा विभागीय टीम को कार्य करने से रोका गया जिस पर विभागीय सहायक खनिज पर्यवेक्षक द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध थाना गदरपुर में प्राथमिकी दर्ज करायी गई।
06.05.2025 को ग्रामवासियों से प्राप्त शिकायतों के कम में दिनांक राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम खुशालपुर, तहसील गदपुर जिला उधमसिंह नगर में अवैध खनन स्थल का संयुक्त निरीक्षण किया गया जिसमें अवैध खननकर्ता श्री गुरमीत सिंह, बलकार सिंह पुत्रगण सन्तोक सिंह निवासी ग्राम खुशालपुर, तहसील गदरपुर पर 2,16,000 टन मिट्टी का अवैध खनन किये जाने पर रू0 3,24,00,000.00 का जुर्माना आरोपित किये जाने की संस्तुति की गई है तथा राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 13.05.2025 को ग्राम केलाखेड़ा, तहसील बाजपुर जिला उधमसिंह नगर के क्षेत्रान्तर्गत खसरा सं० 340अ रकवा 0. 743 है० भूमि में 2217.6 टन मिट्टी का अवैध खनन कर अवैध परिवहन किये जाने पर रू0 3,32,640.00 का अर्थदण्ड आरोपित किये जाने की संस्तुति की गई है।
राजस्व एवं खनन विभाग द्वारा प्रश्नगत क्षेत्र में संयुक्त निरीक्षण एंव छापेमारी कर अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 29 वाहनो (डम्पर, जे०सी०बी०) को सीज किया गया तथा नियमावली के प्राविधानुसार जुर्माना वसूल किया गया।
वर्तमान में प्रश्नगत क्षेत्र में खनन सम्बन्धित कोई खनन संक्रियाएं संचालित नहीं हैं। क्षेत्र में राजस्व एवं खनन विभाग द्वारा
अवैध खनन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
तद्नुसार आख्या महोदय के अवलोकनार्थ
More Stories
उत्तराखंड भारी बारिश के रेड-ऑरेंज अलर्ट पर मुख्यमंत्री धामी की सख्त चेतावनी – “हर हाल में जनता की सुरक्षा हो सुनिश्चित” निर्देश जारी,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित बोले आन्दोलनकारियों के बलिदान हमेशा रहेगा याद,,,,
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित बोले आन्दोलनकारियों के बलिदान को हमेशा रहेगा याद,,,,