उत्तराखंड शासन में फेरबदल का सिलसिला नहीं ले रहा है रुकने का नाम, तीन और IAS अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल,,,,,,,
देहरादून: पहले से ही आबकारी विभाग जैसे भारी भरकम विभाग को संभाल रहे हरिचंद्र सेमवाल को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की एक और बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है।
संयुक्त सचिव राजेन्द्र पत्याल की ओर से जारी आदेश में आइटीडीए की निदेशक आईएएस निकिता खंडेलवाल से हटाकर आईएएस गौरव कुमार को नया निदेशक बनाया गया है।
बीते महीने राज्य सरकार के आईटी सर्वर में आई गड़बड़ी से कई विभागों की वेबसाइट बन्द होने से कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ था।
यह साइबर अटैक अभी भी प्रदेश के आईटी विभाग को प्रभावित करता रहता है।
उधर, शराब की दुकानों को हटाने व आवंटन को लेकर आईएएस सेमवाल व आईएएस सविन बंसल का पत्र युद्ध भी सत्ता जे गलियारे में चर्चा का विषय बना था। इसके अलावा मार्च अंतिम सप्ताह में जिला आबकारी अधिकारी व चमोली के डीएम के बीच शराब की दुकानों के आवंटन को लेकर जंग छिड़ गई थी।
More Stories
उत्तराखंड की पंचायतों में जल्द भरे जाएंगे 32 हजार खाली पद, आपदा के चलते आयोग कर रहा उपयुक्त समय का इंतजार,,,,
उत्तराखंड जंगलचट्टी के पास हाईवे की सड़क टूटी, माँ यमुनोत्री सहित चार गांवों में आया रसद का संकट,,,,
उत्तराखंड में इस साल समूह-ग के 1098 पदों पर होगी भर्ती, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने किया कैलेंडर जारी,,,,,