October 23, 2025

उत्तराखंड सैन्यधाम के लोकार्पण के लिए देहरादून आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, सीएम धामी ने किया प्रयास,,,,,

उत्तराखंड सैन्यधाम के लोकार्पण के लिए देहरादून आ सकते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी, सीएम धामी ने किया प्रयास,,,,,

देहरादून: राजधानी दून के गुनियाल गांव में सैन्यधाम का निर्माण किया गया है। सैन्यधाम निर्माण का काम करीब पूरा हो चुका है। इसमें 1,734 बलिदानियों के आंगन की मिट्टी और प्रदेश की 28 पवित्र नदियों का जल अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में प्रतिस्थापित किया गया है। न्यधाम के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी के आने की संभावना है।

राज्य स्थापना दिवस नौ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैन्यधाम के लोकार्पण के लिए देहरादून आ सकते हैं। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम से इसके लिए समय मांगा है।

देहरादून के गुनियाल गांव में सैन्यधाम का निर्माण किया गया है। इसमें 1,734 बलिदानियों के आंगन की मिट्टी और प्रदेश की 28 पवित्र नदियों का जल अमर जवान ज्योति के मुख्य स्तंभ में प्रतिस्थापित किया गया है। सैन्यधाम में कई सैन्य उपकरण भी रखे गए हैं। सैनिक कल्याण मंत्री के मुताबिक सैन्यधाम निर्माण का काम करीब पूरा हो चुका है।

इसका निर्माण बलिदानियों के प्रति सम्मान, सेना के शौर्य, पराक्रम व गौरवशाली इतिहास को संजोकर रखने के उद्देश्य से किया गया है। इसके लोकार्पण में पीएम के शामिल होने को लेकर विभाग की बैठक ली गई है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी सैन्यधाम का निरीक्षण किया। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि आज वह भी सैन्यधाम का निरीक्षण कर कार्यों का जायजा लेंगे।

Share