September 20, 2025

उत्तराखंड हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर राजा इतिहास,,,,

उत्तराखंड हरिद्वार की बेटी दिव्यांशी वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर राजा इतिहास,,,,

हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर की रहने वाली दिव्यांशी वर्मा ने राजधानी दिल्ली में अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस स्थित शहीद भगत सिंह कॉलेज में हुए छात्र संघ चुनाव में दिव्यांशी ने उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत हासिल की है।

पीठ बाजार निवासी दिव्यांशी की इस सफलता पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, राज्य मंत्री दीप्ति रावत सहित कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

दिव्यांशी का परिवार भी पत्रकारिता और सामाजिक सरोकारों से गहरा जुड़ा रहा है। उनके दादा स्वर्गीय मधुकांत प्रेमी वरिष्ठ पत्रकार और लोकतंत्र सेनानी रहे हैं, वहीं पिता अवनीश प्रेमी भी एक प्रतिष्ठित पत्रकार हैं।

दिव्यांशी की इस ऐतिहासिक जीत ने न सिर्फ ज्वालापुर और हरिद्वार का मान बढ़ाया है, बल्कि प्रदेश की युवा शक्ति के आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का भी परिचय दिया है।

You may have missed

Share