उत्तराखंड हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण, लगातार अनुपस्थित चल रहे अमीन की करी सेवा समाप्त,,,,
हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार मयूर दीक्षित ने जिला कार्यालय के कार्यालय एवं पाटलों का औचक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित पटल सहायकों को निर्देश दिए है कि सभी अभिलेखों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाए तथा जो भी कार्य किये जा रहे हैं तथा अलमारियों में जो भी पत्रावलियां और अभिलेख रखे गए हैं उनकी सूची तैयार कर अपने-अपने पटलों पर चस्पा करना सुनिश्चित उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि अपनी कार्यों एवं समस्याओं को लेकर जिला कार्यालय में आने वाले आमजन की समस्याओं प्राथमिकता से सुनते हुए उनका तत्परता से निस्तारण करें।
जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण
अनुमति के बगैर अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी, लंबे समय से भूमि अध्यापित कार्यालय में अनुपस्थित चल रहे अमीन की सेवाएं समाप्त करने के दिए निर्देश, सभी कार्मिकों को बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य दर्ज करने के दिए निर्देश।
चकबंदी-खतौनी रूम में अब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे।
जिलाधिकारी ने स्वान केंद्र का निरीक्षण करते हुए स्वान केंद्र ने सीनियर नेटवर्क इंजीनियर तथा एसएलओ ऑफिस में वरिष्ठ सहायक के बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूमि अध्यापित कार्यालय में लम्बे समय से अनुपस्थित चल रहे अमीन द्वारा कई बार जारी नोटिस का जवाब न मिलने तथा बिना बताए ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर पर अमीन की सेवा समाप्त करने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
उन्होंने चकबंदी, खतौनी, ओसी रूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए तथा जिला कार्यालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों को अपग्रेड कराने एवं बदलवाने बदलवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरानये भी निर्देश दिए है कि सभी कार्मिक समय पर कार्यालय पर उपस्थित हो तथा बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज कराए कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत किए अवकाश पर नहीं जाएगा, ऐसा न करने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार करवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि कई कार्मिकों एवं पटल सहायकों के उनकी नेम प्लेट एवं आईडी कार्ड नहीं थे, जिसपर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को सभी कार्मिकों एवं पटल सहायकों के नेम प्लेट एवं आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा को हर 15 दिन में सभी पटलों का निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पुरानी अलमारी, फर्नीचर एवं मशीनों को बदलने के दिए निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दीपेंद्र सिंह नेगी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन फिंचाराम चौहान, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी आशीष वर्मा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली आदि मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड में नकली दवाओं के खिलाफ आज से चलेगा ऑपरेशन क्लीन, भारत-नेपाल सीमा पर रखी जाएगी विशेष निगरानी,,,,,
उत्तराखंड के डोईवाला के मनीमाई काली माता मंदिर पर हाथियों ने मचाया उत्पात, भंडारे के सामान के ट्रैक्टर को पलटा,,,,,
क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे दिन रविवार दिनांक 20/07/2025