उत्तराखंड हरिद्वार शिवालिक नगर में दिनदहाड़े डकैती से मची सनसनी, होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की डकैती,,,,
हरिद्वार: धर्मनागरी की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती की वारदात को अंजाम दिया।बदमाशों ने होटल व्यवसायी और कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गुलबीर सिंह की बेटी को असलहे की नोक पर बंधक बनाकर घर में लूटपाट की। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
युवती को बंधक बनाकर की लूट
मामला शिवालिक नगर के के-क्लस्टर स्थित मकान संख्या 89 का है, जहां गुलबीर चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वे रोज की तरह पार्क में टहलने गए थे। उस समय उनकी बेटी मोना चौधरी घर में अकेली थीं। तभी तीन बदमाश घर में घुस आए और उन्हें हथियार दिखाकर धमकाया। बदमाश युवती को बाथरूम में बंद कर घर में जमकर लूटपाट करने लगे।
नकदी, जेवर और कार लेकर फरार
डकैतों ने घर से लगभग ₹20,000 नगद, 20 तोले सोने के जेवरात, रिवॉल्वर की कार्टेज और गुलबीर चौधरी की कार लूट ली। घटना के बाद वे फरार हो गए, हालांकि बाद में कार को हरिद्वार-दिल्ली हाईवे के निकट पथरी पावर हाउस के पास छोड़ दिया गया।
गुलबीर चौधरी के बेटे तुषार चौधरी ने बताया कि जाते समय बदमाश खुद को कुख्यात सुनील राठी गैंग से होने की धमकी देकर गए।
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
घटना की जानकारी मिलते ही हरिद्वार पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पीड़िता ने अपने पिता को लौटने पर पूरी घटना बताई, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। एसएसपी परमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और जिले भर में कॉम्बिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।
कांग्रेस का सरकार पर हमला
घटना के बाद महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने धामी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है और पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। चोर और डकैत बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
दिनदहाड़े हुए इस दुस्साहसिक कांड ने न केवल स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि पुलिस व्यवस्था की पोल भी खोल दी है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर जनता को सुरक्षा का भरोसा दिला पाती है -गौरव चक्रपाणी
More Stories
उत्तराखंड मुख्यमंत्री धामी ने बड़कोट के स्यानाचट्टी में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर लोगों से की मुलाकात,,,,
उत्तराखंड लगातार हो रही बरसात से ऊपर तक भारा टिहरी झील में पानी, जलस्तर लगातार बढ़ने से स्पिल-वे से की जा रही है पानी की निकासी,,,
उत्तराखंड देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे में उद्घाटन से पहले ही उखड़ गई सड़क, संलग्न तस्वीर में देखिए देहरादून दिल्ली एक्सप्रेस वे की बदसूरत झलक ,,,,,