उत्तराखंड ही नहीं मणिपुर के विधायकों को भी किया था फाेन, गृहमंत्री के बेटे के नाम पर मांगी रंगदारी, हुआ खुलासा,,,,,

देहरादून: 14 फरवरी को रानीपुर विधायक आदेश चौहान को कॉल कर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया था और धमकी देते हुए पांच लाख मांगे थे। इसके अलावा रुद्रपुर और भीमताल के विधायक को भी फोन किया गया था।
गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर भाजपा विधायकों से पैसे मांगने के मामले में नया अपडेट सामने आया है। तीनों आरोपियों ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि मणिपुर के विधायकों को भी गृहमंत्री के बेटे के नाम से फोन कर ठगी करने का प्रयास किया था। दो विधायकों की तरफ से मणिपुर में मुकदमे दर्ज कराए गए। मणिपुर पुलिस ने बहादराबाद पुलिस से संपर्क साधकर ये जानकारी दी।
14 फरवरी को रानीपुर विधायक आदेश चौहान को कॉल कर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को गृहमंत्री अमित शाह का बेटा जय शाह बताया था और धमकी देते हुए पांच लाख मांगे थे। इसके अलावा रुद्रपुर और भीमताल के विधायक को भी फोन किया गया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी थी। सोमवार को बहादराबाद पुलिस ने दिल्ली से आरोपी प्रियांशु को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस ने दबोचा था। मुख्य साजिशकर्ता गौरव नाथ हत्थे नहीं चढ़ सका था।
पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने मिलकर 14 फरवरी को मणिपुर के विधायकों को भी फोन किया था। दो विधायकों की तरफ से मणिपुर के थानों में मुकदमे दर्ज कराए गए थे। वहां के थाना प्रभारी ने इंटरनेट पर आरोपियों की गिरफ्तारी की खबर देखने के बाद बहादराबाद एसओ नरेश राठौड़ का नंबर लेकर उनसे बातचीत की और अपने यहां हुए इसी तरह के घटनाक्रम की जानकारी दी।
पड़ताल में पता चला कि इन्हीं तीनों आरोपियों ने मणिपुर में भी विधायकों को फोन किया था। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि फरार मुख्य आरोपी की तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं। मणिपुर पुलिस का भी सहयोग किया जाएगा।

More Stories
उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि एक दिन और बढ़ाई, रजत वर्ष पर सभी विधायक कर रहे है चर्चा में भाग लेने की तैयारी,,,
उत्तराखंड देहरादून आढ़त बाजार से तहसील चौक तक चौड़ीकरण परियोजना को मिली गति, एमडीडीए ने शुरू की रजिस्ट्री प्रक्रिया,,,,,
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर शिवालिक नगर में होम्योपैथिक चिकित्सा कैम्प मे 110 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार,,,