May 21, 2025

उत्तराखंड हेली सेवा की बुकिंग प्रारंभ, पहले दिन 415 यात्रियों ने बुकिंग, आईए जानते हैं कहां से कितना होगा किराया…….

उत्तराखंड हेली सेवा की बुकिंग प्रारंभ, पहले दिन 415 यात्रियों ने बुकिंग, आईए जानते हैं कहां से कितना होगा किराया…….

देहरादून: हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे। इसी दिन से गोविंदघाट से घांघरिया के लिए पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेलिकॉप्टर सेवा संचालित होगी।

हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सोमवार से हेली टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई। पहले दिन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर 415 टिकटों की बुकिंग हुई है। 22 जून तक की यात्रा के लिए अभी काफी सीटें खाली हैं। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल रहे हैं।

यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट दोपहर 12 बजे ऑनलाइन हेली टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी थी। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने 25 मई से 22 जून तक की यात्रा के लिए टिकट बुकिंग स्लॉट खोला था।

पहले दिन अलग-अलग तिथियों में यात्रा करने के लिए कुल 415 टिकटों की बुकिंग की गई। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए गोविंदघाट से घांघरिया तक हेली सेवा संचालित होती है। इस बार पवन हंस एविएशन के माध्यम से हेली सेवा चलेगी। इसमें प्रति यात्री आने-जाने का किराया 10080 रुपये है।

यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि हेली बुकिंग के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है। आईआरसीटीसी की अधिकारिक वेबसाइट heliyatra.itctc.co.in पर ही हेमकुंड साहिब हेली सेवा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी।

Share