January 15, 2026

नववर्ष के स्वागत में देशभर में उत्साह, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर उमड़ा श्रद्धालुओं और सैलानियों का जनसैलाब,,,

नववर्ष के स्वागत में देशभर में उत्साह, धार्मिक व पर्यटन स्थलों पर उमड़ा श्रद्धालुओं और सैलानियों का जनसैलाब,,,

दिल्ली: नए साल के आगमन के साथ ही पूरे भारत में उत्सव और उल्लास का माहौल देखने को मिला। 1 जनवरी को धार्मिक आस्था और पर्यटन की रौनक एक साथ नजर आई, जहां देश के प्रमुख तीर्थस्थलों और पर्यटन केंद्रों पर श्रद्धालुओं व सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नववर्ष की शुरुआत लोग पूजा-अर्चना, दर्शन और घूमने-फिरने के साथ करते दिखे।
काशी, अयोध्या, हरिद्वार, ऋषिकेश, वैष्णो देवी, शिरडी, तिरुपति बालाजी और उज्जैन जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिरों में विशेष पूजा, आरती और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने नए वर्ष में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
वहीं गोवा, शिमला, मनाली, नैनीताल, मसूरी, जयपुर, उदयपुर और केरल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। होटल और रिसॉर्ट्स लगभग फुल रहे, जबकि कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइव म्यूजिक और स्थानीय उत्सव आयोजित किए गए। पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड और बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचे।
नववर्ष के अवसर पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर रही। भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। कुल मिलाकर, नए साल की शुरुआत देशभर में आस्था, पर्यटन और उत्साह के संगम के साथ हुई, जिसने सकारात्मक ऊर्जा और नई उम्मीदों का दिया संदेश।

Share