पावन नवरात्रों के तीसरे दिन होती है मां चंद्रघंटा की पूजा, आइए जानते हैं मां चंद्रघंटा के व्रत की महिमा और कथा,,,,,
दिल्ली- प्रचलित कथा के अनुसार, माता दुर्गा ने मां चंद्रघंटा का अवतार तब लिया जब दैत्यों का आतंक बढ़ने लगा था. उस समय महिषासुर का देवताओं के साथ भयंकर युद्ध चल रहा था. महिषासुर का लक्ष्य देवराज इंद्र का सिंहासन प्राप्त करना था और वह स्वर्ग लोक पर राज करने की इच्छा से युद्ध कर रहा था. जब देवताओं को उसकी इस मंशा का ज्ञान हुआ, तो वे चिंतित हो गए और भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश के पास गए. ब्रह्मा, विष्णु और महेश ने देवताओं की व्यथा सुनकर क्रोध प्रकट किया, जिससे उनके मुख से ऊर्जा निकली. इस ऊर्जा से एक देवी प्रकट हुईं. भगवान शंकर ने उन्हें अपना त्रिशूल, भगवान विष्णु ने अपना चक्र, इंद्र ने घंटा, सूर्य ने तेज और तलवार तथा सिंह प्रदान किया. इसके पश्चात मां चंद्रघंटा ने महिषासुर का वध कर देवताओं की रक्षा की थी।
मां चंद्रघंटा के मंत्र
पिण्डजप्रवरारूढ़ा चण्डकोपास्त्रकेर्युता।
प्रसादं तनुते मह्यं चंद्रघण्टेति विश्रुता॥
या देवी सर्वभूतेषु मां चन्द्रघण्टा रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
More Stories
उत्तराखंड चारों धाम यात्रा में यात्रियों को नहीं होगी कोई परेशानी, धामों के प्रथम पड़ाव पर खुलेंगे ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर,,,,
उत्तराखंड में 30 जून से प्रारंभ होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, मुख्यमंत्री के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार एवं विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित होगी यात्रा,,,,,
उत्तराखंड चकराता रोड पर होटल में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी, होटल स्टाफ ने भाग कर बचाई अपनी जान,,,,,