भारत में तेजी से बढ़ रहा है शुगर डैडी का चलन? आईए जानते हैं कौन है यह शुगर डैडी जिसकी दीवानी है लड़कियां,,,

दिल्ली- बदलते दौर में डेटिंग का दौर भी चल रहा है। डेटिंग कई तरह से हो रही हैं। उनमें एक ताजा मामला सामने आया है, जो दुनिया के विभिन्न रास्तों से भटकते हुए भारत आ पहुंचा है और अब यहां तेजी से पैर पसार रहा है। इन दिनों शूगर डैडी की खूब चर्चा हो रही है। हम आपको बताते हैं कि आखिर ये शुगर डैडी और शूगर बेबी क्या है?
आजकल डेटिंग से जुड़ी कई टर्म्स आ गई हैं, जिन्हें आपने कहीं न कहीं सुना या पढ़ा होगा। अब डेटिंग का तरीका बदल गया है। आज अगर कोई किसी को डेट करने के बाद अचानक से गायब हो जाता है तो इसे घोस्टिंग कहा जाता है, फीलिंग के लिए साथ रहना पर रिलेशनशिप में न आना सिचुएशनशिप कहलाता है।

इन्हीं में से एक है शुगर डेटिंग, जिसमें शुगर डैडी टर्म आता है। आपने कई लड़कियों को ये कहते हुए सुना होगा कि उन्हें शुगर डैडी चाहिए। लेकिन ये शुगर डैडी या शुगर बेबी होते कौन हैं? ये कौन है जिसके पीछे ज्यादातर लड़कियां दीवानी हैं?
शुगर डैडी उन आदमियों को कहा जाता है जो अपनी उम्र से आधी से भी कम उम्र की लड़की को डेट करते हैं और उनपर बहुत ही ज्यादा पैसा होता है। वहीं लड़की को शुगर बेबी कहा जाता है। क्योंकि ये एक तरह का म्यूचुअल रिलेशनशिप होता है इसलिए शुगर डैडी अपनी शुगर बेबी को फायनान्शियल स्पोर्ट देता है और उसकी हर तरह की जरूरत को पूरा करता है।
ऐसे रिश्ते में भावनात्मक सहारा नहीं मिल पाता। एकतरफा होता है यह रिश्ता। पैसों से जुड़ा होने की वजह से ज्यादातर केस में शुगर डैडी मल्टीपल रिलेशनशिप में होते हैं। ऐसे में मल्टीपल पार्टनर के साथ सेक्स करने से कई तरह की सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज होने की आशंका बढ़ जाती है। भारत में शुगर डैडी तथ शुगर बेबीका चलन नया नया है।
आम डेटिंग से अलग इस डेटिंग में आने वाली कुछ लड़कियों को पैसों की जरूरत की वजह से तो कुछ लड़कियां अपनी सेक्सुअल नीड को पूरा करने के लिए शुगर बेबी बन जाती हैं। इसी तरह वो आदमी जिन्हें अपने पार्टनर से सैटिस्फैक्शन नहीं मिलता है या जिनकी सैक्सुअल नीड अधिक होती है वो शुगर डैडी बन जाते हैं। इसका एक ये पहलू भी है कि कभी-कभी इनके बीच इमोशनल कनेक्शन भी बन जाता है।

समाजशास्त्री बताते हैं कि यह चलन भारत में तेजी से बढ़ रहा है। शुगर डैडी व शुगर बेबी के बढ़ते हुए चलन से भारत में समाज के सभी तबके चिंतित हैं। लोगों का कहना है कि शुगर डैडी तथा शुगर बेबी वाला चलन भारतीय सभ्यता के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता है।
भारत में रिश्ते-नातों की पवित्रता का विशेष महत्व रहा है। ऐसे में शुगर डैडी जैसा प्रचलन भारतीय समाज की चिंता का बड़ा कारण बन गया है। कुछ समाजसेवी संगठनों ने शुगर डैडी तथा शुगर बेबी वाले प्रचलन को तुरंत बंद करने की मांग की है।

More Stories
उत्तराखंड राष्ट्रपति के स्वागत समारोह में हुआ बढ़ा प्रोटोकॉल विवाद, महामहिम के स्वागत मे पहुंचे कई विधायक और सांसदों ने जताई नाराज़गी,,,,
उत्तराखंड, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,,,,,
उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आदि कैलाश में पहली हाई एल्टीट्यूड अल्ट्रा रन मैराथन का हुआ भव्य ऐतिहासिक आयोजन,,,,