September 11, 2025

हरिद्वार राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव में हरि‌द्वार विभाग द्वारा हरि‌द्वार में पथ संचलन एवं विभिन्न कौशलों का हुआ भव्य प्रदर्शन,,,,,

हरिद्वार राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव में हरि‌द्वार विभाग द्वारा हरि‌द्वार में पथ संचलन एवं विभिन्न कौशलों का हुआ भव्य प्रदर्शन,,,,,

हरिद्वार- राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव में हरि‌द्वार विभाग द्वारा जिला हरि‌द्वार में पथ संचलन एवं वर्ष भर सीखे गए विभिन्न कौशलों का भव्य प्रदर्शन श्री राधाकृष्ण मंदिर कनखल में संपन्न हुआ ।
पथ संचलन् श्री हरेराम आश्रम से प्रारंभ होकर कनखल के बाज़ार मार्ग से होता हुआ श्री राधा कृष्ण मन्दिर पहुंचा। सम्पूर्ण मार्ग में कनखल वासियों द्वारा भव्य पुष्प वर्षा द्वारा सेविका बहनों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर शस्त्र पूजन के उपरान्त प्रादर्शक किया गया।माननीय चिरंजीवी जी (विभाग प्रचारक हरिद्धार )द्वारा मातृ शक्ति की सामाजिक महत्ता और देवी अहिल्याबाई के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्त्रीयों के सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान की महत्ता बताई। अध्यक्षा डॉ० संध्या शर्मा ने बहनों को मेडिकल संबंधी जानकारी देते हुए एवं स्त्रियों के लिए शस्त्र की महत्ता बताई एवम कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए समिति की बहनों का विशेष धन्यवाद किया साथ ही समिति की बहनो को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देने की बात कही. कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी, रुड़की से डॉ मनीषा अग्तवाल , विभाग कार्यवाहिका दीपशिखा जी, रुड़की जिला कार्यवाहिका मनीषाजी, हरिद्वार जिला कार्यवाहिका वेदना शर्मा जी, प्रान्त व्यवस्था प्रमुख रेखा झा जी , नगर कार्यवाहिका दीप्ति जी साथ ही विभाग की जिला एवं नगर कार्यकारिणी से सभी दायित्ववान बहने उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में कुल उपस्थिति लगभग 315 के रही ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संघ के भाइयों एवं मंदिर व उदासीन अखाडे के संतों ने विशेष योगदान दिया। जिसके लिए जिला कार्यवाहिका वंदना जी ने ह्रदय से आभार व्यक्त किया।

You may have missed

Share