January 15, 2026

उत्तराखंड बूढ़ा केदार में मलबा आने से दबे तीन मकान लोगों ने भागकर बचाई जान प्रशासन ने संभाला मोर्चा,,,,

उत्तराखंड बूढ़ा केदार में मलबा आने से दबे तीन मकान लोगों ने भागकर बचाई जान प्रशासन ने संभाला मोर्चा,,,,

ABPINDIANEWS, टिहरी-  घनसाली तहसील के बूढ़ाकेदार क्षेत्र के ग्राम कोट में भारी बारिश के कारण पहाड़ी से आये मलबे की चपेट में 3 आवासीय भवन आये हैं। बताया जा रहा कि किसी प्रकार कोई जनहानि नहीं हुई है। मलबे में दबने से कुछ पशु हानि होने की सूचना है। मौके पर घनसाली तहसील प्रशासन और पशु चिकित्सा टीम को रवाना किया गया है। भूस्खलन की घटना दिन में होने के कारण लोगों अनान फानन में घरों से बाहर निकल गये, अन्यथा जनहानि हो सकती है।

Share