December 24, 2024

“उत्तराखंड लव जिहाद” लव जिहाद का मामला आया सामने गुस्से में हिंदू संगठन एवं स्थानीय जनता, नाबालिग को भगाने वाला मुजरिम फरार पुलिस कर रही है मामले की तहकीकात,,,,,

“उत्तराखंड लव जिहाद” लव जिहाद का मामला आया सामने गुस्से में हिंदू संगठन एवं स्थानीय जनता, नाबालिग को भगाने वाला मुजरिम फरार पुलिस कर रही है मामले की तहकीकात,,,,,


ABPINDIANEWS,नई टिहरी-  टिहरी के चंबा कस्बे में लव जिहाद का मामला सामने आने पर हिन्दू संगठनों से जुड़े लागों ने प्रदर्शन कर बाजार को बंद करवाया। उन्होंने समुदाय विशेष के युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
शनिवार देर शाम को समुदाय विशेष युवक चंबा कस्बे से एक नाबालिग को भगाने का प्रयास कर रहा था, ऐन वक्त पर परिजनों को भनक लग गई, और नाबालिग बच गई। रविवार को घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल, स्थानीय लोग और व्यापारियों ने लव जेहाद के विरोध में बाजार बंद कर रैली निकाली। उन्होंने पुलिस से नाबालिग को भगाने वाले की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। चंबा बाजार में लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुये बाजार में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विहिप के जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार लव जिहाद की घटनाऐं बढ़ रही है, जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। कहा कि जिहादी सोच के लोग प्रदेश और पहाड़ की शांतवादियों को कश्मीर बनने की कोशिश में लगे हैं। कहा जो लव जिहाद जैसी घटना को अंजाम देने की कोशिश करेगा, उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने पुलिस से शीघ्र नाबालिग को भगाने वाले युवक को गिरफ्तार करने की मांग की है। हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने समुदाय विशेष युवक के खिलाफ चंबा थाने में देते हुये कार्यवाही की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में विहिप विभाग मंत्री सुरम तोपवाल, जिला मंत्री विनय तिवाड़ी, प्रखंडध्यक्ष प्रमोद डोभाल, राकेश सजवाण, सागर कोठारी, आयुष कोठारी, परमजीत सजवाण, बलवीर राणा, चन्दन सिंह राणा, साब सिंह चौहान, धीरेंद्र रावत, दीपांशु, रोहित सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
उधर,सीओ टिहरी एसपी बलूनी ने कहा कि समुदाय विशेष युवक द्वारा एक नाबालिग से सोशल साइड इंस्टग्राम पर कॉमेंट किये जाने के मामले में हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों ने समुदाय विशेष युवक के खिलाफ तहरीर देते हुये कार्यवाही की मांग की है। युवक फरार चल रहा है, पुलिस जल्द उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करेगी। नियमुनसार जो वैधानिक कार्यवाही होगी उसे कर दिया जाऐगा। कस्बे में पूरी तरह से शांति है।

Share