December 23, 2024

उत्तराखंड में अब हरक क़ो बड़े भाई हरीश का मिला साथ, हरीश बोले प्रतिशोध की भावना से सरकार हरक पर कर रही है कार्यवाई,,,,,

उत्तराखंड में अब हरक क़ो बड़े भाई हरीश का मिला साथ, हरीश बोले प्रतिशोध की भावना से सरकार हरक पर कर रही है कार्यवाई,,,,,

देहरादून: बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी को लेकर हरीश रावत हरक सिंह के पक्ष में उतर गए और उन्होंने पहले कहा कि उनको मामले की जानकारी नहीं है।

साथ ही हरीश रावत ने कहा की भाजपा प्रतिशोध की भावना से कार्य कर रही है भाजपा जिस जांच की बात कर रही है वह घोटाला भाजपा के कार्यकाल का है जब तक वह भाजपा में थे तब क्यों नहीं जांच की गई जैसे कांग्रेस में आई भाजपा को घोटाले की याद आ गई।

Share