December 26, 2024

उत्तराखंड में यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला महिला का शव,हत्या के बाद ठिकाने लगाने की आशंका।

उत्तराखंड में यहाँ संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला महिला का शव,हत्या के बाद ठिकाने लगाने की आशंका……

देहरादून: राजधानी के रायपुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला युवती का शव। रायपुर के सोदासरोली के पास सिरवालगड़ में पड़ा मिला। युवती का शव।मृतक युवती के सर पर गंभीर चोट के निसान।

हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने की जताई जा रही आशंका। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम और अन्य अधिकारी।

सभी पहलुओं पर रायपुर थाना पुलिस कर रही पड़ताल। आसपास के गांवों के ग्रामीणों से भी जुटाई जा रही जानकारी। शव को कब्जे में ले शिनाख्त के किए जा रहे प्रयास।

थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत सोडा सिरौली के निकट सिरवाल गढ़ में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. जिसकी उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। और उसके सर पर चोट के निशान भी है।स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी है।मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

प्राथमिक दृष्टता में मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और करके शव यहां फेंका गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया. फिलहाल, शव की शिनाख्त नही हो पाई है. पुलिस मामले में आसपास पूछताछ कर रही है।

Share