अब उत्तराखंड में ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए खबर, ये ट्रेने 23 सितंबर तक रद्द…..
देहरादून: उत्तराखंड में ट्रेन यात्रा करने वालों के लिए खबर है। मुरादाबाद- सहारनपुर रेल खंड में चकराजमल स्टेशन में निर्माण कार्य के चलते कुछ ट्रनों निरस्त किया गया है।
ऐसे में हल्द्वानी काठगोदाम, देहरादून और ऋषिकेश से ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी होगी। भारतीय रेलवे ने मुरादाबाद- सहारनपुर रेल खंड में चकराजमल स्टेशन पर चल रहे मरम्मत के कार्य को देखते हुए देहरादून से काठगोदाम तक चलने वाली नैनी दून एक्सप्रेस के साथ ही ऋषिकेश से चंदौसी के लिए चलने वाली ट्रेन को रद्द किया है।
भारतीय रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, काठगोदाम से देहरादून के बीच चलने वाली नैनी दून एक्सप्रेस का संचालन 20 से 23 सितंबर तक बंद रहेगा। जबकि ऋषिकेश से चंदौसी के लिए चलने वाली ऋषिकेश- चंदौसी ट्रेन 19 से 23 सितंबर को सेवा नहीं देगी।
वहीं चंदौसी से ऋषिकेश के लिए चलने वाली ट्रेन का संचालन 20 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हुए भरोसा दिलाया है कि रेलवे स्टेशन में मरम्मत का काम जल्द से जल्द पूरा करने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।


More Stories
उत्तराखंड में इसी महीने तैयार होगी ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नीति रणनीति तैयार,प्रदेश के चार स्थानों पर खोले जायेंगे कलेक्शन सेंटर,,,
उत्तराखंड में UKSSSC ने तारीख में किया बदलाव, 25 जनवरी को होगी LT विशेष शिक्षक परीक्षा, 128 पदों के लिए आयोग ने जारी किया विज्ञापन,,,,,
उत्तराखंड में अब जमीन विवाद निपटाने के लिए एक माह तक चलाया जायेगा विशेष अभियान- पुष्कर सिंह धामी ने दिए सख्त निर्देश,,,,