April 19, 2025

हरिद्वार के विकास, समाजसेवा एंव बाल विकास हेतु सदैव तत्पर- डॉक्टर विशाल गर्ग

हरिद्वार के विकास, समाजसेवा एंव बाल विकास हेतु सदैव तत्पर- डॉक्टर विशाल गर्ग

हरिद्वार- धर्मनगरी हरिद्वार में पिछले कई सालों से निस्वार्थ समाज सेवा के चलते हरिद्वार के युवाओं के आइडियल बने डॉक्टर विशाल गर्ग।

धर्मानगरी हरिद्वार में निरंतर समाज हित में प्रयासरत डॉक्टर विशाल गर्ग समाज के उत्थान एवं जरूरतमंदों की सहायता साथ-साथ विभिन्न माध्यमों द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा प्रयासरत रहते हैं।

डॉक्टर विशाल गर्ग की इसी समाज सेवा के चलते हरिद्वार जिले में उनकी लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
जिले में होने वाले विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एंव राजनीतिक कार्यक्रमों में होने वाली शिरकत से आप उनकी व्यस्तता एवं लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं।


सौम्य स्वभाव एवं मृदुलभाषी डॉक्टर विशाल गर्ग से से वार्ता उन्होंने बताया कि आजकल के व्यस्त दौर में समाज में होने वाले कार्यक्रम नई पीढ़ी को सही दिशा एवं परस्पर समाज को संजोकर रखने का कार्य करते हैं जिसमें समाज के हर वर्ग को बंढ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

The post हरिद्वार के विकास, समाजसेवा एंव बाल विकास हेतु सदैव तत्पर- डॉक्टर विशाल गर्ग first appeared on ABP India News.

Share