January 5, 2025

उत्तराखंड अपने मातहतों से मारपीट और अभद्रता करने वाले ARTO रत्नाकर सिंह के खिलाफ विभाग ने लिया एक्शन, हरिद्वार से बागेश्वर किया तबादला,,,,,,,,

उत्तराखंड अपने मातहतों से मारपीट और अभद्रता करने वाले ARTO रत्नाकर सिंह के खिलाफ विभाग ने लिया एक्शन, हरिद्वार से बागेश्वर किया तबादला,,,,,,,,

देहरादून: अपने मातहतों से मारपीट अभद्रता करने वाले ARTO रत्नाकर सिंह का तबादला हरिद्वार से बागेश्वर हो गया है।जानकारों की माने तो रत्नाकर को सस्पेंड करने की तैयारी थी लेकिन कुछ प्रभावशाली कुमाऊं में तैनात ARTO और एक चर्चित आरटीओ का इनके प्रति बेहद प्रेमभाव ने आखिरकार असर दिखाया मामला मैनेज करने के लिए रत्नाकर का तबादला बागेश्वर कर दिया गया है जबकि बागेश्वर से पंकज श्रीवास्तव को हरिद्वार उन्ही के स्थान पर लाया गया है।

रत्नाकर के द्वारा की गई मारपीट मामले के बाद से परिवहन से लेकर अन्य विभाग के कार्मिकों में भी आक्रोश बढ़ गया था जबकि मौके पर मौजूद ARTO रश्मि पंत द्वारा भी मौके पर विरोध दर्ज कराया गया था।

Share