उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने UKPSC 166 पदों पर सहायक अभियंता परीक्षा परिणाम किए घोषित, देखिये संलग्न परिणाम,,,,,
देहरादून: 166 पदों के लिए सहायक अभियंता परीक्षा का परिणाम किया घोषित, देखिये परिणाम166 पदों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में 539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
12,000 से अधिक ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दिसंबर में प्रस्तावित। सात नवंबर से सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण किया जाएगा।166 पदों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में 539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
12,000 से अधिक ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दिसंबर में प्रस्तावित। सात नवंबर से सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड हरीश रावत ने कुछ ये तस्वीर की जारी ,शंकर उत्तराखंड में मचाया उत्पात…….
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा पर निगरानी के लिए बढ़ाई जाएंगी ड्रोन की संख्या, हरिद्वार से नारसन बार्डर तक रहेगी पुलिस की पैनी नजर,,,,,,
उत्तराखंड कांवड़ यात्रा पर निगरानी के लिए बढ़ाई जाएंगी ड्रोन की संख्या, हरिद्वार से नारसन बार्डर तक रहेगी पुलिस की पैन्टी नजर,,,,,,