उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने UKPSC 166 पदों पर सहायक अभियंता परीक्षा परिणाम किए घोषित, देखिये संलग्न परिणाम,,,,,
देहरादून: 166 पदों के लिए सहायक अभियंता परीक्षा का परिणाम किया घोषित, देखिये परिणाम166 पदों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में 539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
12,000 से अधिक ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दिसंबर में प्रस्तावित। सात नवंबर से सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण किया जाएगा।166 पदों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। लिखित परीक्षा में 539 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
12,000 से अधिक ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू दिसंबर में प्रस्तावित। सात नवंबर से सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख परीक्षण किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड 25 को डिम्मर पहुंचेगी श्री बद्रीनाथ धाम के लिए निकली गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा, 22 को राजदरबार में पिरोया जाएगा तेल,,,,,
उत्तराखंड में अपात्र लोगों के आधार-वोटर ID बनाने या बिजली-पानी कनेक्शन देने वाले कर्मचारीयों को किया जाए तुरंत बर्खास्त- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड अब दिल्ली-देहरादून की दूरी होगी 40 KM कम, सीएम धामी ने जताया प्रधानमंत्री का आभार,,,,